पीएम मोदी ने कांग्रेस पर किया प्रहार कहा-जय बजरंग बली’ इन्हें गाली की सजा देना

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, विपक्ष सिर्फ ‘गाली पॉलिटिक्स’ जानता है. वे हमें हरा नहीं सकते इसलिए वे हमें गाली देते हैं. कर्नाटक के लोग गाली की राजनीति को खारिज करते हैं और सभी मतदाता मुझे गाली देने के लिए कांग्रेस को सबक सिखाएंगे.

 News Jungal Desk : कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है । और इस दौरान उन्होंने बोला कि कांग्रेस बीजेपी को हरा नहीं सकती, इसीलिए उन्हें गाली देती है और कर्नाटक के वोटर उसे इसका सबक सिखाएंगे ।

पीएम मोदी ने यहां बोला , ‘विपक्ष सिर्फ ‘गाली पॉलिटिक्स’ जानता है. वे हमें हरा नहीं सकते इसलिए वे हमें गाली देते हैं. कर्नाटक के लोग गाली की राजनीति को खारिज करते हैं और सभी मतदाता मुझे गाली देने के लिए कांग्रेस को सबक सिखाएंगे.’

‘पोलिंग बूथ में बटन दबाओ तो ‘जय बजरंग बली’ बोलकर इन्हें सजा दे देना’
प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा, ‘क्या कर्नाटक में कोई भी गाली संस्कृति को स्वीकार करता है क्या? क्या कर्नाटक गाली देने वाले को माफ कर देता है क्या? जब पोलिंग बूथ में बटन दबाओ तो ‘जय बजरंग बली’ बोलकर इन्हें सजा दे देना.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस-जेडीएस सरकार के दौरान 30 हजार करोड़ रुपये के आस-पास FDI कर्नाटक में आता था. किन हमें मिले तीन साल में ही ये तीन गुना सालाना बढ़ कर 90 हजार करोड़ रुपये हो गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बीजेपी सरकार की पहली प्राथमिकता कर्नाटक का विकास है.’

कांग्रेस के टॉप से बॉटम तक बैठे भ्रष्ट नेताओं की जेब में जा रहा था पैसा’
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, ‘4 करोड़ 20 लाख नकली नामों को उन्होंने (कांग्रेस) ने राशन दिया. 4 करोड़ नकली नामों को गैस की सब्सिडी दी, 1 करोड़ नकली नामों को महिला कल्याण के नाम पर पैसा भेजा. 30 लाख नकली विद्यार्थियों को छात्रवृति भेजी जा रही थी. कांग्रेस ने देश के कोने-कोने में करीब 10 करोड़ नकली नाम सरकारी कागजों में डलवा दिए थे. इनको मिलने वाले पैसे कहां जाते होंगे? ये पैसा जा रहा था कांग्रेस के टॉप से बॉटम तक बैठे भ्रष्ट नेताओं की जेब में.’

Read also : साल का पहला चक्रवाती तूफान,जद में आएंगे ये राज्य, जानें IMD ने क्या चेतावनी जारी की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *