About

क्या मीडिया उन मुद्दों को उठाती है जो समाज के लिए सबसे जरूरी हैं?
क्या मीडिया, किसान, मजदूर और मेहनतकश वर्ग की आवाज़ बन सकती है?
हाँ, न्यूज जंगल में हम ये मानते है की इस कॉर्पोरेट मीडिया का विकल्प हो सकता है I आज दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मीडिया केवल उस स्त्रोत की तरह हो गई है जिसका काम उपभोक्ता तक कॉर्पोरेट उद्योगों के वस्तुओं को पहुँचाना और उसका प्रचार करना रह गया हैI यहाँ तक की सार्वजनिक मीडिया भी इसी उपभोक्तावाद और प्रचार-प्रसार की शिकार हो गई है I ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए समाचार की जगह ऊँची टीआरपी पे ध्यान दिया जा रहा है I
पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग के साथ न्यूज जंगल हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है I इसके अलावा यहां मिलेगी पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-खिलाड़ी, सोशल मीडिया का वायरल रायता, फिल्म रिव्यू, खास मुद्दों पर माथापच्ची और बहुत कुछ। यहां प्रकाशित खबरें संबंधित रिपोर्टर की निजी राय है। समस्त विवादों का निस्तारण कानपुर न्यायालय के आधीन किया जाएगा।
-Unit Of News Jungal Media Pvt. Ltd.