जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा में गाजियाबाद के मलय केडिया ने चौथी रैंक हासिल की,जानें टॉपर का सक्सेस मंत्रा

0

कुछ दिन पहले जेईई मेंस 2023 का रिजल्ट जारी हुआ था. इसके टॉपर्स के इंटरव्यू मीडिया में छाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले मलय केडिया ने जेईई परीक्षा (JEE Exam) में शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं ।

News Jungal Desk : देश के नामी संस्थानों के इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लेने के लिए जेईई परीक्षा देना जरूरी है । और जेईई मेंस 2023 परीक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी हुआ था । 9 लाख स्टूडेंट्स ने जेईई मेंस 2023 परीक्षा दी थी. उत्तर प्रदेश के मलय केडिया ने जेईई मेंस रिजल्ट की जनरल कैटेगरी में चौथी रैंक हासिल की है ।

मलय केडिया यूपी के गाजियाबाद शहर के रहने वाले हैं (Malay Kedia JEE). उनके पिता भास्कर केडिया एक निजी कंपनी में सेल्स हेड हैं और मां श्वेता केडिया होम ट्यूटर. जेईई मेंस परीक्षा के टॉपर (JEE Mains Topper) मलय ने सफलता का श्रेय अपनी प्रैक्टिस, माता-पिता, कोचिंग इंस्ट्रक्टर और मेंटर्स को दिया है ।

9वीं में गए कोटा
मलय केडिया बचपन से ही काफी होनहार छात्र थे । और जेईई के अन्य परीक्षार्थियों की तरह मलय के माता-पिता ने भी उन्हें कोचिंग के लिए कोटा भेज दिया था. वह क्लास 9वीं से कोटा में पढ़ाई और जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे थे (Kota Coaching Classes). 2020 में कोविड 19 लॉकडाउन होने की वजह से उन्हें 1 महीने से ज्यादा का वक्त अपने परिवारवालों से अलग रहकर बिताना पड़ा था ।

NCERT से की तैयारी
जेईई मेंस परीक्षा के टॉपर मलय केडिया ने जेईई परीक्षा का केमिस्ट्री वाला हिस्सा NCERT सिलेबस से तैयार किया था (NCERT Syllabus). मलय कहते हैं कि जेईई मेन की तैयारी करने के लिए अलग से स्टडी मटीरियल या किताबों की जरूरत नहीं पड़ती है. NCERT सिलेबस से बेस मजबूत हो जाता है. एक साल उन्होंने एलेन करियर इंस्टिट्यूट (Allen Career Institute) से कोचिंग भी ली थी ।

10वीं में भी थे टॉपर
मलय ने 10वीं में 99% और जेईई मेन के जनवरी सेशन में 99.99 परसेंटाइल स्कोर किए थे. उन्होंने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना और नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन भी पास किए थे. किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर 6वीं रैंक हासिल की थी (Malay Kedia KVPY). वह IIT Bombay से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद फिजिक्स में रिसर्च करना चाहते हैं । Read also : साल का पहला चक्रवाती तूफान,जद में आएंगे ये राज्य, जानें IMD ने क्या चेतावनी जारी की

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *