जगदीप अवस्थी की रिपोर्ट
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी, दीवाली मे खपाया जाना था नकली खोया
मिल्क पाउडर,रिफाइंड और केमिकल से होता था तैयार महराजपुर के त्रिलोकपुर गांव का मामला
कानपुर-त्रिलोकपुर, महराजपुर कानपुर नगर में मिल्क पाउडर, चीनी व् रिफाइंड आयल से खोया बनाया जा रहा था fsda कानपुर नगर की टीम प्रवर्तन कार्यवाही मेरे नेतृत्व में कर रही है रिफाइंड, चीनी, खोया व मिल्क पाउडर के नमूने लिए जा रहे है खोया के 6, चीनी का 01, वनस्पति 01, मिल्क पाउडर 01, रिफाइंड सोयाबीन आयल 01 नमूना लिया जा रहा है



कुल लगभग 09 कुंतल खोया जिसका बाजार मूल्य लगभग 112500 रूपये है विनष्ट कराया जा रहा है


