न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर धन्यवाद आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी,आपने कानपुर कैन्ट क्षेत्र के श्यामनगर रामपुरम क्षेत्र के पुलिसिया व्यवहार और उत्पीड़न से अपने को जला लेने वाले स्वर्गीय ईश्वरचंद दीक्षित जी के मर्म को समझा और परिवार के दुःखो के साथ रहे।



उनकी बेटियों की कॉलेज की फीस व उनके जीवन यापन के लिए आज समाजवादी पार्टी कोष की तरफ से 5 लाख रुपये की मदद की गई।
ये भी देखे: तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी किसान महिलाओं को कुचला,3 की मौत
ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी प्रारंभ से ही स्वर्गीय ईश्वरचंद जी के इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी है। पहले दिन से डॉ इमरान चाहर उर्सला अस्पताल में, चाहे मुआवजे के लिए सड़कों पर और आज भी परिवार के दुःखो में हर जगह साथ रहे।