Wednesday , November 29 2023
Breaking News
Home / राजनीती / महाराष्‍ट्र: नवाब मलिक को मिल रही धमकी, NCB की जांच पर सवाल उठाने पर

महाराष्‍ट्र: नवाब मलिक को मिल रही धमकी, NCB की जांच पर सवाल उठाने पर

एनसीपी नेता नवाब मलिक

न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : महाराष्‍ट्र सरकार (Maharashtra Government) के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनकी सुरक्षा को अब Y श्रेणी से बढ़ाकर Y प्‍लस श्रेणी में कर दिया गया है. जब से नवाब मलिक ने NCB की क्रूज शिप ड्रग्‍स पार्टी (Drugs Party) की जांच में अनियमितताओं को उजागर करना शुरू किया है तब से उन्‍हें फोन पर लगातार धमकी मिल रही है.

बता दें कि इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि मुंबई की एक विशेष अदालत ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार नवाब मलिक के दामाद समीर खान को गुरुवार को जमानत दे दी है.

अधिकारियों ने बताया कि मलिक को अब एक पायलट कार, यात्रा के दौरान चार सशस्त्र पुलिसकर्मी और उनके घर पर चार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. क्रूज शिप में ड्रग्‍स पार्टी मामले की जांच को लेकर मलिक लगातार एनसीबी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आक्रामक रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज छापे के दौरान मुंबई भाजपा नेता के एक रिश्तेदार को छोड़ दिया.

उन्‍होंने कहा कि क्रूज़ पर हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में से एक ऋषभ सचदेव थे, लेकिन उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा तुरंत रिहा कर दिया गया. ऋषभ सचदेव, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को छोड़ दिया गया. ऋषभ भाजपा नेता मोहित कंभोज के बहनोई हैं. उन्होंने क्रूज जहाज की छापेमारी को नकली बताया है. नवाब मलिक ने इससे पहले एनसीबी टीम के साथ दो व्यक्तियों की उपस्थिति पर भी सवाल उठाए थे.

मलिक ने कहा, ‘भाजपा का कहना है कि मैं एनसीबी पर हमले कर रहा हूं क्योंकि मेरे दामाद को एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. मैंने कभी अपने दामाद का समर्थन नहीं किया और वह अपना मुकदमा लड़ेंगे. मैं वह जानकारी एनसीबी को कैसे दे सकता हूं, जो इस मामले में मेरे पास है, जिसने एक झूठा मामला तैयार किया है. अगर जांच करने के लिए एक स्वतंत्र आयोग का गठन किया जाता है, तो मैं ऐसा करूंगा.’

मलिक के इस बयान के बाद अब भाजपा नेता मोहित भारतीय ने राकांपा नेता पर मादक पदार्थ के तस्करों का समर्थन करने और अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर एनसीबी को ऋषभ सचदेवा और उसके दोस्तों के खिलाफ कोई आपत्तिजनक सबूत मिलता तो एजेंसी उन पर कानून के दायरे में कार्रवाई करती.

उन्होंने कहा, ‘एनसीबी की ईमानदारी पर शक नहीं किया जा सकता और उस पर किसी भी राजनीतिक प्रभाव का असर नहीं डाला जा सकता, शायद इसलिए नवाब मलिक एनसीबी और उसके मेहनती अधिकारियों पर निशाना साध रहे हैं.’ भारतीय ने मलिक पर प्रमुख जांच एजेंसी एनसीबी के खिलाफ आरोप लगाकर और धमकियां देकर अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़े : रेप के बाद बच्ची की मौत पर परिवार को इंसाफ के बदले मिले एसपी के थप्पड़!

उन्होंने कहा, ‘मैं नवाब मलिक के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग करते हुए मानहानि का मामला दायर करूंगा और मैं मादक पदार्थ के खिलाफ जंग की ओर इस मुकदमे को आगे ले जाने का वचन देता हूं.’

About News jungal Media

Avatar

Check Also

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दी धमकी, एक्टर की सुरक्षा के लिए फिर सख्त हुई मुंबई पुलिस

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की जान के पीछे पड़ा है। …

कोलकाता में आज भाजपा की रैली में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, डॉ. सुकांत मजूमदार ने दी जानकारी…

सुकांत ने कहा, बंगाल अब बदल चुका है। बंगाल के लोग बदलने लगे हैं। अब …

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, सुरेश खन्ना पेश करेंगे बजट

News jungal desk: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र winter session का आज दूसरा दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *