IND vs BAN : ईशान किशन ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक,धवन सुपर फ्लॉप

ईशान किशन ने वनडे करियर का पहला शतक लगाकर टीम इंडिया को तीसरे वनडे में अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पीछे चल रही है.

News Jungal Cricket Desk : ईशान किशन ने शनिवार को अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. 24 साल के युवा विकेटकीपर बैटर को पहली बार बांग्लादेश दौरे पर खेलने का मौका मिला. उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया और 85 गेंद पर शतक जड़ दिया. वे अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं. टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल चल रही है. ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी में टीम यह मैच जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. शिखर धवन सिर्फ 3 रन बना सके. वे तीनों मैच को मिलाकर 20 रन तक नहीं बना सके. इसके बाद ईशान और कोहली ने शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम को 5वें ओवर में पहला झटका लगा. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने शिखर धवन को एलबीडब्ल्यू किया. हालांकि मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था. इसके बाद बांग्लादेश ने रिव्यू लिया और धवन पवेलियन लौट गए. उन्होंने 8 गेंद पर 3 रन बनाए. वे पहले मैच में 7 और दूसरे वनडे में 8 ही रन बना सके थे. इस तरह से उन्होंने वनडे सीरीज के 3 मैच में 6 की औसत से सिर्फ 18 रन बनाए. भारत ने समाचार लिखे जाने तक 24 ओवर में एक विकेट पर 162 रन बना लिए थे. ईशान 107 और कोहली 46 रन बनाकर खेल रहे थे.

हर दूसरी पारी में 50 से अधिक रन
ईशान किशन की यह ओवरऑल वनडे की 9वीं पारी है. वे अब तक 3 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं. यानी वे हर दूसरी पारी में 50 से अधिक रन की पारी खेल रहे हैं. इस मुकाबले से पहले तक ईशान ने वनडे की 8 पारियों में 33 की औसत से 267 रन बनाए थे. 93 रन बेस्ट पारी रही थी. स्ट्राइक रेट 91 का रहा था, जो अच्छा है. वे 21 टी20 इंटरनेशनल में भी 589 रन बना चुके हैं. 4 अर्धशतक जड़ा है

यह भी पढ़ें: हिमाचल: सीएम पद की रेस में सुखविंदर सिंह सुक्खू आगे! 5वीं बार MLA बनने वाले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *