अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ₹162 करोड़ के घाटे में, फिर भी शेयर की तगड़ी खरीदारी

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में भी कंपनी को प्रॉफिट की जगह घाटा हुआ है। इसके साथ ही एक राहत….

Business Desk: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में भी कंपनी को प्रॉफिट की जगह घाटा हुआ है। इसके साथ ही एक राहत की खबर सामने आई है। शुक्रवार को रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर की तगड़ी खरीदारी हुई।

तिमाही नतीजे
सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर का नेट लॉस घटकर 162.15 करोड़ रुपये रह गया है। इससे पहले कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 306.04 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया था।

आय में इजाफा
इसके अलावा दूसरी तिमाही में कंपनी की आय एक साल पहले की समान अवधि के 5,760.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,411.42 करोड़ रुपये हो गई। वही दूसरी तिमाही में कंपनी का खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 5,902.71 रुपये से बढ़कर 6,395.09 करोड़ रुपये हो गया।

शेयर की खरीदारी
शुक्रवार को रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर की खरीदारी बढ़ गई। शेयर का भाव 146.10 रुपये पर था। एक दिन पहले के मुकाबले इसमें 1.85% की तेजी आई है। 2 सितंबर 2022 को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक ने 201.35 रुपये के स्तर को छु लिया था। बता दे कि यह स्टॉक के 52 वीक का उच्चतम स्तर था।

यह भी पड़े: रूसी सेना के पीछे हटने के बाद बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की, कहा खेरसॉन हमारा है, दूसरे शहर भी लेंगे वापस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *