बुंदेलखंडिन हुईं प्रियंका गांधी, दिखीं भाजपा, सपा और बसपा पर आक्रामक

0


न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : प्रियंका गांधी ने बुंदेलखंड में संबोधन किया। इस दौरान उन्‍होंने बीजेपी सहित सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि वह लोगों के लिए संघर्ष करती रहेंगी।

“बुंदेलखंड के भइया-बहिनन का राम-राम, मोड़ा-मोड़ियन को बहुत प्यार..” प्रियंका गांधी ने आये हुए सभी का अभिवादन किया
प्रियंका गांधी आगे बोली, “महोबा वालों यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है और थोड़ा दुख भी।कुछ हफ्ते पहले मैं ललितपुर गयी थी,खाद लेने में किसानों की जान चली गयी थी।
मैं उन किसानों के परिवारों से मिलने गयी,छोटे से घर मे उनके परिवार के सदस्य बैठे थे,पता चला कि सिंचाई का पानी नही मिल रहा था, बारिश हुई सोचा खाद डाल दे फसल अच्छी हो जाएगी।
खाद लेने गए लाइन में लगे-लगे पानी-खाना नही मिला जान चली गयी। लोग कर्ज में डूबे थे 2.5 लाख कर्ज था खाद नही मिली। वह घर आये किसी से बात नही की और कमरे में आत्महत्या कर ली।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री वहां गोबर भी खरीद रहे हैं वहां छुट्टा जानवरों का समस्या खत्म हो गयी
लेकिन उत्तर प्रदेश में हालात खराब है।”
प्रियंका ने कहा कि अकेले बुंदेलखंड में 1650 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है। ये सरकार की नीयत है किसानों की चिंता कोई नही।प्रियंका गांधी ने रविवार को गोरखपुर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने बीजेपी सहित सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि वह लोगों के लिए संघर्ष करती रहेंगी।प्रियंका गांधी ने रविवार को गोरखपुर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने बीजेपी सहित सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि वह लोगों के लिए संघर्ष करती रहेंगी।

◆जब कोरोना के समय लोग पैदल आ रहे थे तब हमने बसों की ब्यवस्था की लेकिन जनता को लगाने नही दी, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए बसों की ब्यवस्था हो गई, तब वो बसें क्यों नही दीं
जिन-जिन ने कोरोना के समय बिल भरा है उनका बिजली बिल माफ किया जाएगा
◆ हमने छुट्टा जानवरों के लिए छत्तीसगढ़ के मॉडल को लागू करने का प्लान बनाया है
हमारी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ मॉडल लागू करेंगें
◆ हमने ये भी तय किया है जिन परिवारों को सबसे ज्यादा आर्थिक मार कोरोना की पड़ी है, जिनके छोटे-छोटे कारोबार बंद हुए उनको 25000 आर्थिक सहायता दी जाएगी
◆ हमने ये भी तय किया कि 20 लाख सरकारी रोजगार देंगें
◆ हमारी सरकार बनने के बाद कोई भी बीमारी हो तो10 लाख तक सरकार इलाज कराएगी

एक बुंदेली कहावत है कि लबरा बड़ा कि डोडा बड़ा

तो आप जानते हैं कि कौन बड़ा

योगी जी मोदी जी यहां सब आकर झूठे प्रचार करते हैं
आपने देखा है कि झूठे विज्ञापन भी प्रचार करते हैं
अपने देखा कि जेवर में शिलान्यास करने गए मोदी जी ,चाइना की फोटो लगाते हैं
तो इनको कोई परवाह ही नही है कि सच बोलना चाहिए
ये चुनाव के लिए झूठे प्रचार करते हैं ये चुनाव के जाति के लिए झूठ प्रचार करते हैं
◆ चुनाव के लिए बीजेपी के नेता सिर्फ झूठ बोलते हैं ऐसे नेता को हराइये जो झूठ बोलते हैं
◆ मैं आपसे ये कहने आयी हूँ अगर बड़े-बड़े हवाई जहाज खरीदने का पैसा है तो आपके लिए क्यों नही
◆ अपने उद्योगपति मित्रों को मदद करते हैं लेकिन आपके लिए क्यों नही

◆ मैं आपसे पूछती हूँ कि आप अपने हक के लिए आवाज उठाने के लिए तैयार है कि नही हाथ उठाकर बताइए

सरकार के पास कोई योजना नही बुंदेलखंड के लिए
◆ आप पूछिये कि यहाँ के पान के लिए क्या योजना है
◆ भवर सागर के लिए क्या योजना है
◆ पत्थर यहां का सोना है सरकार की गलत नीतियों के चलते स्थानय लोगों को कुछ नही मिल रहा
◆आपने देखा कि अधिकरौओं ने वसूली गैंग बना रखे हैं
◆कबरई के एक ब्यापारी को वसूली में मार दिया
यहाँ के पर्यटन को बर्बाद कर दिया
◆यहां के संसाधनों पर पहला हक आपका है यहां के लोगों के लिए है

◆ हमने तय किया है कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद बुंदेलखंड के लिए बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनयेगें
◆ हम चाहते हैं कि सरकार आपके द्वार आये
विकास के कार्यालय यही बनें
◆ बुंदेलखंड विकास बोर्ड में बुंदेलखंड के लोग होंगें
मंडियों के लिए नीति बने
◆ यहां के उद्योग के लिए नीति बने
◆ भाजपा ने यहां के जलस्रोतों को बर्बाद कर दिया
◆ पर्यटन के लिए अलग संस्कतिक बोर्ड बनेगा
◆मेरी बहने यहां बैठी हैं जहाँ जाती हूँ अपनी बहनों से मिलती हूँ
◆आप सभी समाज का सबसे ज्यादा बोझ उठती है
◆ खेत मे काम करती हैं घर का काम करती हैं
मैं भी एक महिला हूँ दर्द समझती हूं

◆ एक सिलेंडर देने से क्या आपकी मदद हो पाएगी,आपको मजबूत करने की जिम्मेदारी सरकार की थी लेकिन नही किया
◆ कल इलाहाबाद गयी परिवार से मिली पूर परिवार को मार डाला गला काट दिया, बलात्कार कर मार डाला ,
◆महिलाएं मिली कहा सिर्फ एक पुरूष बचा है अब
सरकार उनका बचाव न कर हत्यारों की मदद कर रही
◆ इसलिए महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हों,
हमने ये ऐलान किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं दिए जयेंगें
महिलाएं विधानसभा पहुँचे अपनी आवाज उठाएं
◆ इसीलिए हमने महिलाएं को लिए प्रतिज्ञाएं कि हैं
◆ इंटर पास छात्रओं को स्मार्ट फोन मिलेगा, स्नातक पास इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, पूरे प्रदेश में सरकारी बस में मुफ्त यात्रा मिलेगी,
◆आशाबहु और आंगनवाड़ी कार्यकत्रयों को 10000 मानदेय मिलेगा
◆एक गैस सिलेंडर नही 3 गैस सिलेंडर मिलेंगे
◆ 20 लाख नौकरियों में 40 प्रतिशत महिलाओं को देंगें
◆ विधवा पेंशन 1000 रुपये होगा
◆ दलित छात्रावासों को आधुनिक बनायेंगें
◆ स्वयं सहायता समूह एवं रोजगार सहेलियों के सरकारी करण किया जाएगा
◆ वीरांगना झलकारी बाई जैसी वीरांगना के नाम पर जिलों में एक दक्षता विद्यालय बनेगा जिसमे आधुनिक सुविधाएं होगी
◆ तो देखिए आपके लिए बहुत प्रतिज्ञाएं और योजनये है
लेकिन आप मेरी बात कैसी यकीन करेंगीं क्योंकि कोई भी आता है अपने वचन बताकर चला जाता है,
◆दो चींजें है कि आपके सामने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी ने आपको बताया कि कैसे छत्तीसगढ़ में हमने इन्हें योजनाओं को लागू किया है,
◆जहाँ जहाँ हमारी सरकारें है वहाँ प्रतिगाएँ पूरी की गई है
◆ बुंदेलखंड का पैकेज बना था तो परीक्षा थर्मल पावर प्लांट लगाया गया
bhEL का प्लांट लगाया गया
◆ राजघाट का बांध बनाया गया
◆बंजर जमीनों को खेती योग्य बनाने के लिए ग्रास लैंड संस्थान बनाया गया
◆ रानी लश्मी बाई कृषि विश्विद्यालय बनाया गया
◆ झांसी मेडिकल कालेज बना।बुंदेलखंड विश्विद्यालय बना

ये भी पढ़े : पद्मभूषण हरिवंशराय ‘बच्चन’ की जयंती पर जाने कानपुर से जुड़े उनके जन्म का रहस्य
बुंदेलखंड में नवोदय विद्यालय स्कूलों का जाल फैलाया गया।
72000 करोड़ कर्ज में बुंदेलखंड में बहुत लाभ मिला
इसके अलावा 12000 करोड़ का अलग बुंदेलखंड के पैकेज बना था उससे लाभ मिला
ये सब कांग्रेस की सरकार इन किया था
इसलिए हम जब आपके सामने आते हैं तो यह हमारे वचन देखे हैं हमने निभाया है।
भाजपा के नेता आते हैं आप जानते हैं कि कुछ नही किया
सपा सरकार में आपको लुटा गया
बसपा में आपको कुछ नही मिला
आपको एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो आपके लिए काम करे मैं कांग्रेस एक ऐसी सरकार बनाने जा रही है जो आपके लिए काम करेगी
आपके लिए ये प्रतिगाएँ पूरी की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *