नेपाल-भारत संबंधों को मजबूती देने के लिए हुई बैठक
न्यूज़ जंगल, लखनऊ : नेपाल-भारत संबंधों को मजबूती देने के लिए नेपाल के सत्ताधारी दल नेपाली कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल दिल्ली होते हुए लखनऊ पहुंचा था। इसमें प्रकाश शरन महत सह महासचिव नेपाली कांग्रेस पार्टी, उदय शमशेर जे बी राना, पूर्व वित्त मंत्री नेपाल तथा अजय कुमार चौरासिया पूर्व सांसद व मंत्री नेपाल के साथ भाजपा विदेश सम्पर्क विभाग के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. विजय चौथाईवाले, राष्ट्रीय टीम से अश्विन जौहर शामिल थे। लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत भाजपा विदेश सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक कुंवर राज राजेश्वर सिंह की अगुवाई में विदेश सम्पर्क विभाग की टीम ने किया।



प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों देशों की राजनीतिक परस्थिति एवं भारत नेपाल के संबंधों को मजबूत करने हेतु चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का सिक्का भेंट स्वरूप दिया। इसके बाद यह प्रतिनिधिमंडल ने एनआरआई/एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से उनके आवास पर भेंट की।