देश में सर्विस के लिए तैयार है Jio True 5G ,जानिए कितने शहरों में है मौजूद…

Jio True 5G Network: जियो ने ऐलान किया है कि उनकी ट्रू 5G नेटवर्क सर्विस देश के 34 और शहरों में आ रही है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

न्यूज जंगल डेस्क :- जियो की ओर से ऐलान कर दिया गया है कि वो अपने ट्रू 5G नेटवर्क को देशभर के 34 और शहरों में ला रहा है। जबकि, जियो की True 5G नेटवर्क सर्विस भारत के 225 शहरों में उपलब्ध है।

दरअसल बता दें कि जियो के प्रवक्ता ने कहा कि वो 34 अतिरिक्त शहरों में जियो True 5G सेवाओं को लॉन्च करने के लिए वास्तव में उत्साहित हैं, कुल संख्या 225 शहरों तक ले जा रही है। जोयो ने बीटा ट्रायल लॉन्च के बाद से सिर्फ 120 दिनों के अंदर इस मील के पत्थर को हासिल किया है और दिसंबर 2023 तक पूरे देश को जियो ट्रू 5G (Jio True 5G) सेवाओं से जोड़ने की राह पर है।

Jio True 5G Network Availability

  • बिहार में गया
  • उत्तर प्रदेश में मथुरा
  • कर्नाटक में चित्रदुर्ग
  • छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर और धमतरी
  • हरियाणा में थानेसर और यमुनानगर
  • महाराष्ट्र में जलगाँव और लातूर
  • ओडिशा में बलांगीर और नाल्को
  • पंजाब में जालंधर और फगवाड़ा
  • राजस्थान में अजमेर
  • असम में डिब्रूगढ़, जोरहाट और तेजपुर
  • तेलंगाना में आदिलाबाद, महबूबनगर और रामागुंडम
  • आंध्र प्रदेश में अनंतपुरमू, भीमावरम, चिराला, गुंटकल, नंद्याल और तेनाली
  • तमिलनाडु में कुड्डालोर, डिंडीगुल, कांचीपुरम, करूर, कुंभकोणम, नागरकोइल, तंजावुर और तिरुवन्नामलाई Tiruvannamalai

ध्यान देने वाली बात ये है कि जियो ने देश के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के 7 शहरों में अपना 5जी नेटवर्क पेश करने के तुरंत बाद ये घोषणा की है। सूची में अरुणाचल प्रदेश की राजधानी – ईटानगर, मेघालय की राजधानी शहर – शिलांग, मिजोरम की राज्य की राजधानी- आइजोल, नागालैंड की राजधानी – कोहिमा, मणिपुर की राजधानी शहर – इंफाल और त्रिपुरा की राजधानी – अगरतला शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने दीमापुर में अपना ट्रू 5जी नेटवर्क network भी रोलआउट किया है।

Jio True 5G Network Subscribe Process 

MyJio ऐप में Jio वेलकम ऑफर बैनर पर क्लिक करके जियो के ट्रू 5G (Jio True 5G) नेटवर्क में अपग्रेड कर सकते हैं। ऐसा करने पर Jio का ऐप स्कैन करेगा कि क्या सेवा उस शहर में उपलब्ध है जहां यूजर है और यदि उनका फोन स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क network का समर्थन करता है

अगर ऐसा होता है तो ये नेटवर्क को 4जी से 5जी में अपग्रेड कर देगा। सेवा का इस्तेमाल करने में सक्षम होने के लिए यूजर्स को 239 रुपये के कम से कम रिचार्ज recharge मूल्य के साथ अपने फोन नंबरों को रिचार्ज करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:-: Bigg Boss16: Priyanka को लेकर किया ट्वीट पर Arjun Bijlani ने ट्रोल तो एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *