Gujrat Election : कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

Gujarat Election Phase 2 Voting Live: 2nd Charan Chunav on 93 Assembly Seats Exit Poll Result News in Hindi

 News Jungal Election Desk : गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान जारी है। जिन जिलों में मतदान चल रहा है, उनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं।

गुजरात में दूसरे चरण का मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक कुल 50.51 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अहमदाबाद में 44.672%, आणंद में 53.75%, अरावली 54.19%, बनासकांठा में 55.52%, छोटा उदयपुर में 54.40%, दाहोद में 46.17%, गांधीनगर में 52.05%, खेड़ा में 53.94% मेहसाणा में 51.33%, महिसागर में 48.54%, पंच महल 53.84%, पाटन में 50.97%, साबरकांठा में 57.23%, वड़ोदरा में 49.69%  लोगों ने वोट डाला।

इरफान और यूसुफ पठान ने डाला वोट
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और यूसुफ पठान ने परिवार के साथ वडोदरा में वोट डाला। यूसुफ ने लोगों से भी बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। वहीं, इरफान पठान ने कहा, ‘मतदान करना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है। मुझे पता चला है कि अब तक केवल 60% मतदान हुआ है, इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आएं और इस परसेंट को सल बढ़ाएं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारा देश एक महाशक्ति बन सकता है। हमारे पास युवा और क्षमता है।’

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दांता विधानसभा क्षेत्र का मामला भी उठाया। कहा, ‘कल हमारे आदिवासी नेता और दांता के विधायक (कांति खराड़ी) ने चुनाव आयोग को सुरक्षा की मांग करते हुए लिखा, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया और बाद में उन पर भाजपा के 24 गुंडों ने हमला किया। भाजपा ने गुजरात में भी शराब बांटी, हालांकि वहां शराब पर प्रतिबंध है, चुनाव आयोग उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की।’

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया हमला
कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मतदान के दिन रोड शो करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘मतदान के दिन पीएम मोदी ने वोट डालने जाते समय ढाई घंटे का रोड शो किया। इसके खिलाफ चुनाव आयोग से अपील करेंगे, ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग स्वेच्छा से दबाव में है।’

आणंद में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हाथापाई
गुजरात के आणंद के अंकलाव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया ।

यह भी पढ़े ; भाजपा पर लगा बूथ कैप्चरिंग का आरोप, सपा बोली-पूर्व चेयरमैन को जबरन बैठाया गया थाने में

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *