कांग्रेस नेता ने कसा तंज, बोले- क्या ऐसे होता है अध्यक्ष पद का चुनाव?

भाजपा ने आरोप लगाया है कि खड़गे को अध्यक्ष बनाया ही इसलिए गया है ताकि उन्हें रिमोट बनाकर गांधी परिवार पार्टी को चला सके, कंट्रोल कर सके।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर :— कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव समाप्त हो चुका है। मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष पद चुनाव पर भाजपा के कई नेताओं तंज कसा है। दरअसल बता दें कि बीजेपी का कहना है कि गांधी परिवार ने पहले रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई और अब संगठन भी रिमोट कंट्रोल से चलाएंगे। भाजपा नेताओ द्वारा तंज कसे जाने पर कांग्रेस नेता ने जेपी नड्डा का वीडियो शेयर कर सवाल पूछा है।

जेपी नड्डा का वीडियो शेयर कर कांग्रेस नेता ने कसा तंज बता दें कि कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दिखाई दे रहे हैं। दरअसल बता दें कि पीएम मोदी के साथ अन्य दोनों नेता चले जा रहे हैं। इसी बीच अमित शाह, जेपी नड्डा की बांह पकड़कर उन्हें किनारे कर देते हैं। बस इतना ही वीडियो शेयर कर सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा कि भाजपा में अध्यक्ष का चुनाव कुछ यूं ही होता है

लोगों की प्रतिक्रियाएं @AlokSin90059792 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस में भी यही हाल होगा। सीताराम केसरी का हाल जनता देख चुकी है। 10 साल देश के प्रधानमंत्री रहने वाले मनमोहन सिंह का हाल सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सामने देश कई बार देख चुका है। बता दें कि किसी पार्टी में लोकतंत्र बचा कहां है? @AmitChauhan_5 यूजर ने लिखा कि यह AAP पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव कब होगा? 8 सालों से एक ही आदमी अध्यक्ष बना हुआ है

@7Qq0tTVI319qXJP यूजर ने लिखा कि अध्यक्ष को पीएम के साथ कैमरे में आने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। यह सिर्फ हम दो हमारे दो के लिए है। @Iam_25kumar यूजर ने लिखा कि हां ठीक है, माना कि अध्यक्ष हैं लेकिन पीछे रहना चाहिए, आगे नहीं आना चाहिए और फ्रेम में तो बिल्कुल भी नहीं। दरअसल बता दें कि @AshokSa00168055 यूजर ने लिखा कि भाजपा पार्टी तो अजब-गजब हरकत करने में अग्रणी दल है, एक नेता दूसरे नेता को धक्का देकर आगे निकल जाता है।ALSO READजेपी नड्डा दोबारा बनेंगे बीजेपी अध्यक्ष, कांग्रेस नेता ने पूछा – चुनाव हो गया? मिले ऐसे जवाब

बता दें कि भाजपा के मुताबिक खड़गे को अध्यक्ष बनाया ही इसलिए गया है ताकि उन्हें रिमोट बनाकर गांधी परिवार पार्टी को चला सके, कंट्रोल कर सके। बता दें कि नतीजे आने के बाद शशि थरूर ने खड़गे को जीत की बधाई दी लेकिन मतगणना के दौरान थरूर की तरफ से चुनाव में गड़बड़ी का आरोप भी लगाया था। भाजपा ने भी इस पर तंज कसा था

यह भी पढ़े:—: दिवाली के पहले कानपुर शहर में बदला हवा का मिजाज….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *