सोशल मीडिया पर केंद्रीय सरकार का दावा, 1 जनवरी 2023 से वापस आने वाला है 1000 रुपये का नया नोट? जाने क्या है सच

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने लोगों को 1,000 रुपये के नोट के बारे में वायरल फर्जी खबरों के प्रति आगाह किया है।

न्यूज जंगल डेस्क :— सोशल मीडिया social media पर वायरल viral एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 1 जनवरी 2023 से 1000 रुपये के नोट वापस मार्केट में आ जाएंगे। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार central government ने 2000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला किया है, और 1 जनवरी 2023 से 1000 रुपये के नोट वापस आ जाएंगे।

बता दें कि कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार central government ने कहा था कि 2018-19 के बाद से 2000 रुपये के करेंसी नोटों की छपाई के लिए कोई नया इंडेंट नहीं दिया गया है,इसके बाद ही सोशल मीडिया social media पर 1000 रुपये के नोट की वापसी वाली खबरें वायरल viral होने लगी

बता दें कि वायरल खबर की जानकारी के बाद प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने लोगों को 1,000 रुपये के नोट के बारे में वायरल फर्जी खबरों के प्रति आगाह किया,कहा गया कि सोशल मीडिया social media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 1 जनवरी January 1st से 1000 रुपये के नोट आ जाएंगे और 2000 रुपये के नोट बैंकों में वापस आ जाएंगे,यह दावा फर्जी है, कृपया इस तरह के भ्रामक संदेश को आगे न बढ़ाएं?

2019-2022 से 2000 रुपये के नए नोट नहीं छपे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, भारतीय रिजर्व बैंक नोट reserve bank of india note मुद्रण (पी) लिमिटेड से प्राप्त RTI में जानकारी दी गई है कि 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में 2,000 रुपये के एक भी नोट नहीं छपे हैं। बता दें कि केंद्र सरकार central government ने 8 नवंबर, 2016 को 500 रुपये और 1,000 रुपये के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगा दी थी। इसके बाद भारतीय रिजर्व Indian Reserve बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नए नोट पेश किए थे।

ये भी पढ़ें:FIFA World Cup 2022: इस दौरान गूगल पर दर्ज किया गया सर्वाधिक ट्रैफिक, टूटा 25 साल का रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *