जाने कौन है Mrs World 2022, जिन्होंने अपने नाम किया मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब

0

Mrs World 2022: सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह खिताब पूरे 21 साल के बाद भारत में लौटा है।

न्यूज जंगल डेस्क :- सरगम कौशल (Sargam Kaushal) ने मिसेज वर्ल्ड-2022 (Mrs World 2022) का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह खिताब पूरे 21 साल के बाद भारत में वापस लौटा है।

वहीं देशभर में इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है? सेलेब्स से लेकर आम लोग भी उनको बधाइयां दे रहे हैं? इस इंवेट के कई वीडियोज और फोटोज को सोशल मीडिया (social media ) पर जमकर शेयर किए जा रहा है।

मिसेज इंडिया पेजेंट ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर खबर साझा करते हुए कहा,लंबा इंतजार खत्म हुआ, 21 साल बाद हमारे पास ताज वापस आया है?

ये हैं मिसेज वर्ल्ड 2022 सरगम कौशल बता दें, सरगम कौशल (Sargam Koushal) अभी मुंबई में रहती हैं। उन्होंने 63 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़कर यह खिताब जीता है? उन्हें इस साल जून में मिसेज इंडिया वर्ल्ड में भी अपना नाम दिया था। देशभर के 51 प्रतियोगियों में से उन्हें चुना गया था।

दरअसल बता दें कि मिसेज वर्ल्ड (Mrs World) में सरगम कौशल (Sargam Koushal) पहली शादीशुदा महिला हैं? बता दें कि मिसेज वर्ल्ड पेजेंट अमेरिका में होता है और इसकी शुरुआत वर्ष 1984 में हुई थी, इस प्रतियोगिता को मूलरूप से मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड (Mrs. Woman of the World) कहा जाता था? वर्ष 1988 में इसे फिर से मिसेज वर्ल्ड के नाम से जाना जाने लगा?पिछले कुछ वर्षों में 80 से अधिक देशों ने मिसेज वर्ल्ड (Mrs World) में एट्री की है, जिसमें अमेरिका (America ) के नाम सबसे ज्यादा खिताब हैं।

इससे पहले डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने वर्ष 2001 में मिसेज वर्ल्ड का ताज नाम किया था, वो भारत (India) की पहली मिसेज वर्ल्ड जीत थी, अदिति गोवित्रिकर ने भी सरगम कौशल (Sargam Koushal) को बधाई दीं? उन्होंने लिखा, ‘हार्दिक बधाई sargam3 @mrsindiainc यात्रा का हिस्सा बनने के लिए बहुत खुश हूं.. यह वह समय है, जब 21 साल बाद ताज वापस आया है।

इस प्रतियोगिता (Competition) के फाइनल राउंड के लिए कौशल को रनवे पर मॉडल और पेजेंट विशेषज्ञ एलेसिया राउत द्वारा पेश किया गया था, सरगम कौशल (Sargam Koushal) ने भावना राव का सेंटर स्लिट और ग्लिटर वाला पिंक गाउन पहना था।

ये भी पढ़ें:सुबह उठकर सबसे पहले चेक करते हैं अपना फोन? हो सकते हैं ये नुकसान

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *