अडानी ग्रुप के इस शेयर ने दिया 35,519% का छप्परफाड़ रिटर्न: 50,000 के निवेश को बना दिया ₹1.78 करोड़

अगर आपमें धैर्य है तो आप शेयर बाजार से करोड़पति भी बन सकते हैं। लंबी अवधि में कई शेयरों ने कमाल का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल किया है। आज हम आपको एक करोड़पति स्टाॅक के बारे में बता रहे हैं।

News Jungal Media Pvt .Ltd : अगर आपमें धैर्य है तो आप शेयर बाजार से करोड़पति भी बन सकते हैं। लंबी अवधि में कई शेयरों ने कमाल का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल किया है। आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में करोड़पति बनाने का काम किया है। यह शेयर है- अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Ltd) का। अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर लगभग 23 सालों में 35,000% से ज्यादा का रिटर्न (Stock return) दिया है। 

शेयर प्राइस हिस्ट्री
23 साल पहले एनएसई पर 1999 में अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत महज 6 रुपये थी। अब यह शेयर 2,154.95 रुपये का हो गया है। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 35,519.01% का रिटर्न दिया है। 10 साल पहले NSE पर 22 जून 2012 में इस शेयर की कीमत 219.65 रुपये थी। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से 10 साल में अपने निवेशकों को 880.65% रिटर्न दिया है। पिछले पांच साल यह शेयर 132.60 रुपये (30 june 2017 एनएसई प्राइस) से बढ़कर 2,154.95 रुपये पर आ गया। इस दौरान अडानी एंटरप्राइजेस के शेयर ने 1,525.15% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में यह शेयर 42% बढ़ा है। वहीं, इस साल यह शेयर 25.50% चढ़ा है।

निवेशकों को करोड़ों का मुनाफा
अडानी एंटरप्राइजेस शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने 23 साल पहले इस शेयर में 6 रुपये के हिसाब से 50 हजार रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे 1.78 करोड़ रुपये का मुनाफा होता। वहीं, 10 साल में इसने 50 हजार रुपये के निवेश को 4.90 लाख रुपये में बदल दिया। पांच साल में 50 हजार रुपये का निवेश 8.12 लाख रुपये बन गया होता। 

यह भी पढ़ेग्वादर में चीन बना रहा इंटरनेशल एयरपोर्ट, सितंबर 2023 तक हो जाएगा तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *