गंगा किनारे बने बोट क्लब परियोजना का हुआ शुभारंभ

0

न्यूज़ जंगल डेस्क कानपुर : शनिवार को गंगा बैराज किनारे बने बोट क्लब पर आज पहले ट्रायल का शुभारंभ होने जा रहा है। वर्ष 2017 में बनकर तैयार होने के 5 साल बाद बोट क्लब को शुरू किया जा रहा है। कई शहरों से आए वाटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। आज शाम 4 बजे पहली बार गंगा में चप्पू से नाव चलना शुरू हो जाएगी।

40 खिलाड़ी बुलाए गए हैं
सिंगल से लेकर फोर सीटर तक की बोट चप्पू से चलाकर दमखम दिखाएंगे। महिला खिलाड़ियों ने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। पहले ट्रायल के बाद 2 ट्रायल और किए जाएंगे। इसके बाद जुलाई में इसे पब्लिक के लिए शुरू किया जाएगा। ट्रायल के लिए अलग-अलग जिलों से लगभग 40 खिलाड़ी बुलाए गए हैं जो राष्ट्रीय क्याकिंग एसोसिएशन के साथ ही उत्तर प्रदेश क्याकिंग और कनोइंग एसोसिएशन से जुड़े हैं।

इस तरह होगी भव्य ट्रायल की शुरुआत
-दोपहर 3 बजे 15 नौकाएं गंगा में चारों तरफ दो गोताखोरों के साथ तैनात कर दी जाएंगी
-4 बजे आचार्य कालीचरन शंखनाद के साथ गंगा आरती करेंगे
-4:10 बजे 10 बोट का मार्च पास्ट होगा। ये बोट उस पार गंगा के किनारे से बोट क्लब की तरफ बढ़ेंगी
-PAC बैंड की धुनों पर बोट मार्च पास्ट करती हुई बोट क्लब के सामने फ्लोटिंग जेटी से होकर आगे बढ़ेंगी
-4:25 बजे पीएसी बैंड की धुनों पर राष्ट्रगान होगा 4:30 बजे गंगा से जुड़े गीत-संगीत का कार्यक्रम होगा
-पौने पांच बजे स्कूटर बोट और वाटर स्कीइंग शो होगा
-शाम को 5 बजे कयाक बोट रेस होगी। सवा पांच बजे रोइंग बोट की रेस का आयोजन होगा
-5:35 बजे अंडर वाटर स्कूब डाइविंग शो आयोजित होगा

ये भी देखे : फ्रांस : अन्नू कपूर बोले- एक नंबर के जेबकतरे लोग हैं

इस प्रकार है बोट क्लब परियोजना
-2011 में बोट क्लब बनाने की अवधारणा पर शुरू हुई थी चर्चा
-2014 में इसका प्रस्ताव तत्कालीन कमिश्नर ने तैयार कराया
-2015 में केडीए बोर्ड से 13.50 करोड़ देने की मंजूरी दी गई
-2015 में ही सिंचाई विभाग ने इसका निर्माण शुरू कराया
-2017 में गंगा बैराज के पास बोट क्लब बनकर तैयार हुआ
-2018 में बोट क्लब तक आम लोगों के पहुंचने का पाथ-वे बना
-2021 में 2.67 करोड़ की लागत से खरीदी गईं मोटर बोट शोपीस

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *