टिकट हासिल करने को पचौरी ने चल दिया आखिरी दांव

कानपुर। कानपुर लोकसभा क्षेत्र से टिकट को लेकर सांसद सत्यदेव पचौरी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के बीच रस्साकशी जारी है। पचौरी ने पीएम मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम आदित्यनाथ योगी को पत्र के साथ रिपोर्ट कार्ड सौंपा।
पत्र के अनुसार 2019 लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद 5 साल मे सत्यदेव पचौरी ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के सहयोग से कानपुर में 55 हजार करोड़ के विकास कार्य कराए। लेखा जोखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, महामंत्री संगठन बी एल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह एवं प्रदेश प्रभारी वैजयंत पांडा को भेजा है। सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपने पत्र में उल्लेखित किया कि पिछले 5 वर्षों में सबके सहयोग से कानपुर में 55 हजार करोड़ के विकास कार्य करा पाने में सफल हो सका l सांसद पचौरी ने मीडिया हुई बातचीत में बताया कि इन्फ्रास्ट्रक्चर हो या यातायात, रेल हो एयरपोर्ट, मेट्रो हो या विद्युत, स स्वास्थ्य हो या शिक्षा मंदिर हो या तीर्थ स्थल गंगा हो या तालाब कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं रहा l सांसद निधि के 17.5 करोड़ सर्व समाज के हित मे खर्च किए।
आपको बता दे कि सांसद पचौरी पहले ऐसे सांसद है जिन्होंने अपनी लोकसभा मे वार्ड मित्र योजना प्रारंभ की l उनके द्वारा 88 वार्डों मे नियुक्त वार्ड मित्रों द्वारा 5000 से भी ज्यादा गरीब लोगों को प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी की। ज़नकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया। मोदी जी के विकसित भारत अभियान मे वार्ड मित्र योजना मील का पत्थर साबित हो रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *