बीरभूम हिंसा में सियासत गरमाई,TMC के सांसद गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा को लेकर टीएमसी (TMC) के सांसद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से दोपहर 1 बजे मिलेंगे| गौरतलब है की बीरभूम ज़िले के रामपुरहाट में सोमवार को हिंसा हो गई थी| जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी|

इससे पहले भी, इस मामले को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल के सांसदों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार की अगुवाई में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी| मुलाकात के बाद सांसदों ने कहा कि अमित शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 72 घंटे में इस पूरे मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की जाए|

पश्चिम बंगाल के डीजीपी मनोज मालवीय ने मंगलवार को जानकीरी दी थी कि इस हिंसा में 10 नहीं बल्कि आठ लोगों की मौत हुई है| जिसमें,  एक घर से 7 शव बरामद हुए थे. 10 मौत की खबर थी, लेकिन संख्या गलत थी और  इसमें  8 लोगों की ही  मौत हुई है| इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया गया|

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बीरभूम जिले में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध हों | इस हिंसा की घटना के सिलसिले में अब तक कम से कम 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है|

यह भी पढ़ें :-ITI : बीते डेढ़ से दो महीने से संस्थानों में पढ़ाई चल रही भगवान भरोसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *