लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे पीएम मोदी,राजनाथ सिंह भी रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे. भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार (8 नवंबर) को 95 साल के हो गए ।

न्यूज जंगल पॉलिटिकल डेस्क :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने आज सुबह उनके घर पहुंचे है साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास गये है भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार (8 नवंबर) को 95 साल के हो गए है और उनके जन्मदिन पर कई केंद्रीय मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के वयोवृद्ध नेता को शुभकामनाएं दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार सुबह आडवाणी के घर पहुंचे और उनके साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करी ।

इस समय मास्को के दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर आडवाणी को बधाई दिय़ा और लिखा कि ‘आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और राष्ट्र के लिए उनके कई योगदान और सेवाएं हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी. और गृह मंत्री अमित शाह ने भी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दिया उन्होंने लिखा, ‘आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई है आडवाणी जी ने एक ओर अपनी निरंतर मेहनत से देश भर में संगठन को मजबूत किया, और वहीं दूसरी ओर सरकार में रहते हुए देश के विकास में अमूल्य योगदान दिया है मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं ।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और किरेन रिजिजू ने भी भारत के 7वें उप प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दिया जबकि केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर पर लिखा है और ‘बीजेपी के एक अग्रणी प्रकाश स्तंभ, भारत के राजनीतिक दिग्गज, एक बेहतरीन इंसान और अनुभवी नेता लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई.’ गौरतलब है कि लालकृष्ण आडवाणी किशोरावस्था में ही आरएसएस के सदस्य बन गए थे और वे भाजपा के सह-संस्थापक और वरिष्ठ नेता भी हैं उन्हें 1990 के दशक में हिंदुत्व की राजनीति को पूरे देश में फैलाने के लिए जाना जाता है ।

यह भी पढ़ें :- EWS कोटा संविधान के खिलाफ नहीं, SC ने कहा जारी रहेगा 10 फीसदी आरक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *