बनारस का विहंगम नजारा, गंगा की लहरों पर नावों की रफ्तार देखें…

Varanasi Aerial View: मंगलवार से शुरू हुए उत्सव के बाद लोगों ने बैलून में उड़ान भर कर काशी के नजारों का आनंद लिया। बोटिंग भी देखी।

न्यूज जंगल डेस्क :- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में हॉट एयर बैलून और बोट फेस्टिवल (Hot Air Balloon & Boat Festival) का आयोजन किया जा रहा है, दरअसल बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पर्यटन विभाग की ओर से यहां पांच देशों की एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है, मंगलवार से शुरू हुए इस उत्सव के बाद लोगों ने गर्म हवा के बैलून में उड़ान भर कर काशी का विहंगम नजारों (Varanasi Aerial View) का आनंद लिया।

  • मंगलवार रात को हॉट एयर बैलून (hot air balloon)और बोट फेस्टिवल के तहत तैयारी करते प्रतिभागी।
  • मंगलवार को काशी में गंगा की लहरों के ऊपर उड़ता हॉट एयर बैलून, (hot air balloon) इस दौरान सूर्यास्त का नजारा देखने लायक रहा।
  • फेस्टिवल के दौरान गंगा की लहरों पर अपनी-अपनी नावों को दौड़ाते प्रतिभागी। काफी लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।
  • गर्म हवा भरने के बाद कई हॉट एयर बैलून (hot air balloon) ने गंगा की लहरों के ऊपर उड़ान भरी।
  • मंगलवार रात को हॉट एयर बैलून (hot air balloon) को आसमान में उड़ाया गया, इस दौरान नजारा देखने लायक था।
  • हॉट एयर बैलून (hot air balloon) फेस्टिवल के दौरान प्रतिभागियों ने मंगलवार को स्थानीय बच्चों को सैर कराई।
  • हॉट एयर बैलून (hot air balloon) फेस्टिवल के दौरान बैलून राइड का आनंद लेते स्थानीय बच्चे,फेस्टिवल में भाग लेने आए विदेशी प्रतिभागी ने उन्हें सैर कराई…..

यह भी पढ़ें:– Radhika Merchant ने आलिया भट्ट को दी टक्कर, इस गाने पर किया जबरदस्त डांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *