टूटे दिलों का सहारा बना ‘बेवफा चायवाला’धोखा खाए लोगों के लिए 10 रुपये तो प्रेमी-जोड़े के लिए 15 रुपये

0

हापुड़ जनपद के धौलाना में चाय की एक दुकान लोगों को आकर्षित कर रही है. ‘बेवफा चायवाला’ दुकान पर प्रेमी जोड़े और प्यार में धोखा खाए हुए लोगों के लिए, चाय के अलग-अलग दाम है ।

न्यूज जंगल उत्तर प्रदेश डेस्क :भारत में चाय पर चर्चा से निकले मुद्दे अक्सर अखबारों या न्यूज  चैनलों में सुर्खियां बन जाते है, लेकिन युपी में इन दिनों एक चाय वाला चर्चा का विषय बना हुआ है । और इस चाय वाले की चर्चा पूरे  हापुड़ जनपद में हो रही है । क्योंकि इस दूकान का नाम  ‘बेवफा चायवाला’ है । और खास बात है कि यहां प्रेमी जोड़ों व प्यार में धोखा खाए हुए लोगों के लिए चाय के दाम अलग-अलग हैं।

यह अनोखी चाय की दुकान  है हापुड़ जनपद के ‘धौलाना’ में खोली गई है। चायवाला बाकायदा बोर्ड पर नाम लिखवाकर यहां चाय बेच रहा है । और चायवाले की दुकान का नाम  ‘बेवफा चायवाला’ है। इस युवा से पूछा गया कि ‘आखिरकार चाय की दुकान का नाम बेवफा चायवाला क्यों रखा, तो जवाब भी हैरान कर देने वालाआया ।

चाय की दुकान वाले मो. कैफ ने बताया कि वह एक चाय की दुकान खोलना चाहते थे और उसके दोस्त अक्सर प्यार में धोखा खाकर उसे अपने किस्से और कहानियां  सुनाया करते थे । और उसने प्यार में कई दोस्तों के दिल टूटते देखे। और तभी उसे यह आइडिया आया और उसने अपनी चाय की दुकान का नाम ‘बेवफा चायवाला’ रख दिया है ।

प्रेमी-जोड़ों के लिए अलग-अलग दाम
दुकानदार ने बोला है कि जो भी प्रेमी जोड़े उसकी दुकान पर चाय पीने के लिए आते हैं उन्हें 15 रुपए की चाय देते है । और वहीं जो युवक या युवती प्यार में धोखा खाते हैं । और उनके लिए उसकी दुकान पर केवल 10 रुपए में चाय दी जा रही है। बेवफा चायवाला आशिकों के लिए एक मुफीद जगह बना हुआ है । और जहां युवा अक्सर चाय पीने के लिए पहुंचते हैं ।

इस दुकान पर चाय पीकर आशिक अपना गम जाते है
क्षेत्र में यह चाय की दुकान इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है । और यहां चाय पीने वाले लोगों का भी कहना है कि उन्होंने चाय की कई दुकानों पर चाय की चुस्कियां लिया है लेकिन इस दुकान पर चाय पीकर उन्हें कहीं और की चाय अच्छी नहीं लगती है । और इस दुकान पर चाय की चुस्कियां लेते हुए आशिक गम भुलाने की कोशिश करते दिखते हैं ।

यह भी पढ़ें :- कीव में हेलीकाप्टर हुआ क्रैश, दुर्घटना में  गृह मंत्री सहित 18 लोगों की मौत

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *