Wednesday , November 29 2023
Breaking News
Home / SOCIAL MEDIA / 12GB RAM और 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आज लॉन्च होगा OnePlus 9RT

12GB RAM और 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आज लॉन्च होगा OnePlus 9RT

न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर : वनप्लस (OnePlus) आज (13 अक्टूबर) अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 9RT को लॉन्च करने के लिए तैयार है. फोन को भारतीय समय के अनुसार शाम 5:30 बजे पेश किया जाएगा. फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया जा रहा है, हालांकि कहा जा रहा है कि कुछ दिनों के बाद कंपनी इसे भारत में भी पेश करेगी.

वनप्लस ने कुछ दिन पहले वनप्लस 9RT के फीचर्स टीज़ किए हैं. टीज़र के मुताबिक फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 120Hz का डिस्प्ले दिया जाएगा. वनप्लस 9 और वनप्लस 9R की तरह कहा जा गया है कि ये नया फोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा. इसके अलावा इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी.

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 600Hz टच सैंपलिंग रेट और सुपर-लो लेटेंसी दी जा सकती है. कुछ दिन पहले अफवाह थी कि फोन को 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा और तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगा.

इससे पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 9RT में 6.55 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन में 120Hz का रिफ्रेश का रिफ्रेश रेट स्क्रीन मिल सकती है. फोन 8 जीबी/ 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ पेश किया जा सकता है.

कैमरे के तौर पर इस फोन में दमदार कैमरा सेटअप मिलता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में प्राइमरी कैमरा Sony IMX766 सेंसर और तीन रियर कैमरे के साथ आ सकता है. इसमें 50 मेगापिक्सल के अलावा 8 मेगापिक्सल या 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.

ये भी पढ़े : अब फेसबुक, जीमेल के बाद Twitter डाउन, भारतीय यूज़र्स के लिए मुश्किल हुआ ऐक्सेस

लॉन्च होगा OnePlus Buds Z2 भी….
वनप्लस 9RT के साथ-साथ कंपनी अपना नया TWS हेडफोन्स, वनप्लस बड्स Z2 भी लॉन्च करेगा. कहा जा रहा है कि ईयरबड में नॉइस कैंसेलेशन मिलेगा और इसका रिटेल बॉक्स भी लीक हो गया है, जिसमें फोन का डिज़ाइन और पैकेजिंग का कंटेंट देखा गया है.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दी धमकी, एक्टर की सुरक्षा के लिए फिर सख्त हुई मुंबई पुलिस

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की जान के पीछे पड़ा है। …

coffee with karan में काजोल और रानी मुखर्जी ने खोली फिल्ममेकर करण जौहर की पोल….

 News jungal desk:– इन दिनों फिल्ममेकर करण जौहर (Filmmaker Karan Johar) का coffee with karan …

Deepfake वीडियो देख अब आलिया भट्ट को आया गुस्सा, एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा कदम

News jungal desk:– कई दिनो से एक्ट्रेसेस के डीपफेक वीडियो वायरल (deepfake video viral) हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *