हैलट अस्पताल में कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाने की‌ उठाई मांग

कानपुर हैलट अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि इस भीषण मंहगाई में मात्र 8000/-रू में अपने परिवार का भरण पोषण किया जाना सम्भव नहीं है

रिपोर्ट : जगदीप अवस्थी

News Jungal Media pvt .Ltd :- कानपुर नगर -स्वास्थ्य एंव चिकित्सा कर्मचारी एंव वेलफेयर एसोसिएशन, कानपुर के तत्वावधान पर आज हैलट चिकित्सालय में ब्लड -बैंक के सामने कर्मचारियों की सभा‌ का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर में निर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रभात मिश्रा एंव उनकी टीम के पदाधिकारियों के साथ प्रान्तीय संरक्षक श्री भूपेश अवस्थी की भव्य स्वागत किया गया है, स्वागत के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि इस भीषण मंहगाई में मात्र 8000/-रू में अपने परिवार का भरण पोषण किया जाना सम्भव नहीं है, साथ ही चिकित्सालय में गम्भीर रोगियों के बीच कार्य करने से आउट-सोर्सिग कर्मियों एंव उनके परिवार को भी अनेकों बीमारियों से जूझना पड़ता है, तथा सरकार व्दारा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का प्रकरण को उठाया गया ,तथा आउट सोर्सिंग के कर्मचारियों को न्यूनतम 15000/-रू मासिक वेतन की मांग किया, परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने बताया कि सरकार के साथ शासन-प्रशासन के समक्ष हैलट ही नहीं कानपुर नगर के सभी अस्पतालों के आउट-सोर्सिग कर्मियों का वेतन बढ़ाने की‌ मांग किया जायेगा,तथा आवश्यकतानुसार आन्दोलन भी किया जायेगा, कार्यक्रम में प्रान्तीय संरक्षक भूपेश अवस्थी ने कर्मचारियों को सम्बोंधित करते हुए कहा कि आपकी मांग जायज है समय-समय पर बढ़ती मंहगाई पर कर्मचारियों का भी वेतन बढ़ाना चाहिए, यदि सरकार कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ाती है, तो सभी एकजुट होकर अपने संगठन के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रभात मिश्रा,उदय राज सिंह यादव, देवार्षि दुबे, मेवालाल कनौजिया के साथ संघर्ष करेंगें, आपकी मांगो को मनवाने में उक्त पदाधिकारी सक्षम है मंत्री उदयराज सिंह यादव ने कर्मचारियों से अपील किया कि आप लोग एक जुट अपनी ताकत को बुलंन्द बनायेंगे, तो आपकी हर मांग मानी जायेगी, कार्य क्रम का संचालन बी एल गुलाबिया ने किया, कार्य क्रम में अजय कुमार बाल्मीकि, गोबिंद भाई, राजकुमार बाल्मीकि, विजय शंकर बंगाली, सुरेन्द्र सिंह यादव,समेत सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे

ये भी पढ़े :-दिल्ली के अलीपुर में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत, कई अब भी फंसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *