सुरजेवाला के बयान पर भाजपा का तीखा वार, कहा- ‘शहजादे’ को लांच नहीं कर सके तो वोटरों को दे रहे गाली

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘‘बार-बार शहजादे को लांच करने में असफल कांग्रेस पार्टी अब जनता-जनार्दन को ही गाली देने में लगी है.’’ उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन के शिकार हो चुके कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला कह रहे हैं कि भाजपा को वोट देने वाली देश की जनता ‘राक्षस’ है.

News Jungal Desk: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी को वोट देने वालों को ‘राक्षसी प्रवृत्ति’ वाला कहा था और कहा कि अपने ‘शहजादे’ को लांच करने में विफल रहने के बाद प्रमुख विपक्षी पार्टी मतदाताओं को गाली दे रही है. भाजपा के कई नेताओं ने विपक्षी दलों पर निशाना साधने के लिए हरियाणा में एक रैली में कांग्रेस महासचिव की टिप्पणी वाला वीडियो क्लिप शेयर किया.

हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने प्रदेश के कैथल में एक सभा को संबोधित करते हुए युवाओं को सरकारी भर्ती में कथित तौर पर अवसर नहीं मिलने का उल्लेख किया था और कहा था, ‘‘युवाओं के भविष्य को (मनोहर लाल) खट्टर और दुष्यंत चौटाला मंडी में बोली लगाकर बेच रहे हैं… नौकरी मत दो, मौका तो दो. भाजपा, जजपा के राक्षसों, तुम लोग राक्षस हो. जो लोग भाजपा और जजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं.’’

केंद्रीय मंत्री ने की टिप्पणी

सुरजेवाला की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि बार-बार चुनावी हार ने कांग्रेस को ‘अप्रासंगिक’ बना दिया है और इस तरह की बेतुकी टिप्पणियां संकेत देती है कि पार्टी ने स्थायी रूप से विपक्ष में रहने का फैसला कर लिया है. सुरजेवाला का वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘एक तरफ 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानसेवक (नरेंद्र) मोदी जी हैं, जिनके लिए जनता ही जनार्दन का स्वरूप है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसके लिए जनता राक्षस का रूप बन चुकी है. देश की जनता इस फर्क को बखूबी समझती है और देश की जनता खुद इनके नफरत के मेगा शॉपिंग मॉल पर ताला लगाने का काम करेगी.’’

Read also: भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन की चपेट में आया शिव मंदिर, करीब 40 से ज्यादा लोग दबे, 8 शव बरामद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *