Amit Shah करेंगे पश्चिमी यूपी से कैंपेन की शुरुआत, जानिए उनका प्लान?

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत अब शामली ज़िले की कैराना विधानसभा से करेंगे.

न्यूज़ जंगल कानपुर ; गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) अब ब्रिज क्षेत्र के बजाय पश्चिमी यूपी से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. पहले वे कृष्ण जन्मभूमि मथुरा से अपने अभियान की शुरुआत करने वाले थे. अब उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. अब वे पश्चिम यूपी से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी के कैराना से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत 22 जनवरी को करेंगे.

कैराना में घर -घर सम्पर्क अभियान से वे घर -घर जाकर प्रचार करेंगे. यहां से पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को बीजेपी ने दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है. कैराना वही जगह है जहां को लेकर दावा किया गया था कि हिंदुओं को घर बेच कर जाने पर मज़बूत होना पड़ा. 2017 के विधानसभा चुनाव में ये बड़ा मुद्दा बना था.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) उत्तर प्रदेश (UP) के शामली और मेरठ में सार्वजानिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सबसे पहले वे घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत 22 जनवरी को दोपहर में कैरना विधानसभा से करेंगे. इसके बाद वे शामली और बागपत जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक शामली के होटल ओरचिड में होगी. इसके बाद वे शाम को ज़िले के विशिष्ट जन के साथ बैठक, ये बैठक मेरठ के होटल गोडविन में होगी.

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस दौरे के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बीजेपी की छोटी-छोटी बैठकें लेंगे. ये बैठके ज़िला संगठन और विधानसभा के प्रचार अभियान सम्भालने वाले पदाधिकारियों के साथ होगी. संगठन की बैठक करने के अलावा तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करके प्रचार करने की योजना बनायी गयी है, इस पूरे सिस्टम का निरीक्षण और उसके प्रयोग को परखेंगे. गृहमंत्री अमित शाह योजना के मुताबिक़ ब्रज क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र की कई विधानसभाओं में बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.

ये भी पढ़े ; यूपी चुनाव के लिए बीजेपी लॉन्च करेगी अपना कैंपेन, ‘यूपी में फिर एक बार भाजपा सरकार’ का होगा नारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *