नए महीने की शुरूआत के साथ सेंसेक्स की भी सधी शुरूआत

न्यूज जंगल डेस्क। कानपुर। शेयर बाजार की शुरुआत आज दिसंबर महीने के पहले दिन शानदार तरीके से हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला सेंसेक्स बुधवार को 300.98 अंकों की बढ़त के साथ 57,365.85 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 17104.40 से आज के कारोबार की शुरुआत की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी स्टॉक्स हरे निशान पर था। सेंसेक्स 625 अंकों के फायदे के साथ 57690 के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी 193.05 (1.14%) अंकों की तेजी के साथ 17,176.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, मारुति, एचडीएफसी और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे दिग्गज स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में आईओसी था।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को वाहन और धातु के शेयरों में अंतिम क्षणों में हुई बिकवाली के कारण 196 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में निवेशकों की कमजोर धारणा से भी कारोबार प्रभावित हुआ। कारोबारियों के मुताबिक, यूरोपीय बाजारों के नकारात्मक रुख पर खुलने से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना और कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर पैदा हुई आशंकाओं से उसे मजबूती मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 900 अंक चढ़ गया था, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में यह सारी बढ़त गंवा बैठा।

ये भी देखें – राकेश टिकैत ने दिए संकेत, अगले महीने खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 195.71 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,064.87 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 70.75 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 17,000 के स्तर के नीचे 16,983.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत का नुकसान टाटा स्टील को उठाना पड़ा। कोटक बैंक, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और मारुति सुजुकी के शेयर भी लाल निशान के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ पावरग्रिड, टाइटन, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हांगकांग और जापान का निक्की नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *