कहां तक पहुंचा भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान ? कितने लोग हो चुके वैक्सीनेटेड

भारत ने कोविड महामारी के खिलाफ अपने अभियान में पात्र आबादी के 55 प्रतिशत से अधिक हिस्से को कोराना वैक्सीन लगाकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है.

न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : देश में लोगों को दी गई कोविड रोधी टीके की खुराकों की संख्या बुधवार को 135 करोड़ के पार पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. बुधवार को 60 लाख 12 हजार से ज्यादा डोज दी गईं, जिसमें 15 लाख पहली डोज और 45 लाख लोगों दूसरी डोज दी गई. अब तक कुल 135 करोड़ 25 लाख 36 हजार 986 डोज दी जा चुकी है.

स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू किया गया था. इसके बाद, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था. टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से 60 साल से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 साल व उससे अधिक आयु के लोगों के लिए शुरू हुआ था. देश ने एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया था. सरकार ने फिर एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की अनुमति देकर टीकाकरण अभियान का विस्तार किया था.

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हुए
भारत में एक दिन में कोविड के 7,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 18 हजार 602 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हो गई है. देश में 343 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख 76 हजार 478 हो गई.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में बढ़ रहा है ओमिक्रोन का खौफ, 4 नए मामले आए सामने, 9 लोगों का इलाज जारी

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 49 दिन से कोविड के दैनिक मामले 15 हजार से कम सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 317 की कमी दर्ज की गयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *