कानपुर साउथ में खत्म हुआ जलसंकट,1 लाख लोगों को जल्द मिलेगा पानी

न्युज जंगल डेस्क कानपुर : कानपुर साउथ में 20 दिन से बनी पानी की किल्लत बुधवार को दूर हो गई। वाटर सप्लाई ठप होने से करीब 1 लाख लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा था। बीते 20 दिन से गुजैनी वाटर वर्क्स से निराला नगर, बर्रा-2 भूत बंगला और उस्मानपुर ZPS यानि जोनल पंपिंग स्टेशन से सप्लाई बंद थी।

जेडपीएस में भरने लगा पानी
जेडपीएस को जाने वाली 36 इंच की मुख्य पेयजल लाइन पटेल चौक के पास नहर के अंदर टूट गई थी। इससे तीनों जेडपीएस तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। इसके चलते करीब 1 लाख लोग पानी के लिए जूझ रहे थे। जलकल जेई अजीत यादव ने बताया कि लीकेज बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। बुधवार से जेडपीएस की टंकी भरना शुरू हो गई है। शाम से सप्लाई नॉर्मल हो जाएगी।

गुजैनी वाटर वर्क्स से पहुंचता है पानी
गुजैनी वाटर वर्क्स से रतनलाल नगर, बर्रा पांच, निराला नगर और उस्मानपुर जेडपीएस में पानी जाता है। एक जेडीपीएस में करीब 7 MLD पानी पहुंचता है, जिससे 50 हजार से ज्यादा लोगों के घरों तक पानी पहुंचता है। लोग दूसरे के निजी सबमर्सिबल और सार्वजनिक सबमर्सिबल पंप या फिर कुछ चालू हैंडपंप पर लाइन लगाकर पानी भरने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ेशर्मनाक : 60 साल के दुकानदार ने किया 7 साल की बच्ची से रेप

इन एरिया में वाटर सप्लाई शुरू
निराला नगर,अंबेडकर नगर बस्ती, जूही लाल कालोनी, पीली कालोनी, हरी कालोनी, उस्मानपुर, साकेत नगर समेत अन्य इलाकों में सप्लाई शाम तक शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *