आज वित्त मंत्री सीतारमण ने 2023 का मोदी सरकार का पूर्ण अन्तरिम बजट आज पेश किया है ,मोबाइल, टीवी, खिलौने सस्ते हुए हैं।
News jungal Political Desk : बुधवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 का आज अन्तरिम पूर्ण बजट5 वीं बार ये Budgetपेश किया है। सुबह 11 बजे से वित्तमंत्री का भाषण शुरू हुआ था ,लगभग डेढ घन्टे का भाषण दिया ।भारत की G20 अध्यक्षता हमें विश्व आर्थिक व्यवस्था में भारत की भूमिका को मजबूत करने का एक अनूठा अवसर देती है। चालू वर्ष के लिए हमारी वृद्धि दर 7.0% रहने का अनुमान है । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Finance Minister Nirmala Sitharaman ने जिसमें मजबूत सार्वजनिक वित्त और एक मजबूत वित्तीय क्षेत्र शामिल है.जो “सबका साथ, सबका प्रयास” के माध्यम से इस “जनभागीदारी” को प्राप्त करने के लिए जरुरी है.देश की अर्थव्यवस्था10वीं से 5वीं अर्थव्यवस्था हो गई है।
जानें बजट में किसको कितनी राहत ?
इनकम टैक्स में बड़ी राहत मिली है । अब 7लाख की आय में कोई टैक्स नही देना होगा और स्लैब में बदलाव किया जायेगा। 11.4 लाख करोड़ का Pm किसान सम्मान निधि दिया जायेगा । किसानों को खेती के लिए विशेष फंड रखा गया है। 47.8 करोड़ जनधन खाते खोलें जाएंगे इसी के साथ कारोबारियों के लिए KYC को आसान बनाया जाएगा। PMआवास का फंड बढाया जाएगा। डिजिटल पेमेंट digital payment 70% बढ़ा , कंपनी एक्ट के तहत प्रोसेसिंग सेन्टर बनेंगे । महिला बचत योजना में 2लाख के निवेश की छूट दी जायेगी इसी के साथ महिला सम्मान योजना 2025 तक चलेगी । सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया है । 2.4लाख करोड़ रेलवे में खर्च किए जायेंगे । मुफ्त अनाज योजना के लिए2लाख करोड़ का मुफ्त अनाज दिया जायेगा। 1करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग कराई जायेगी । कीटनाशक 100 बायोइनपुट सेन्टर बनाने का ऐलान किया गया । गोबरधन स्कीम लाई जायेगी ,वैकल्पिक फर्टिलाइजर के लिए नई स्कीम लाई है ।शहरों में नालों की सफाई के लिए नई योजना लाई जायेगी । पीएम कौशल विकाश योजना 4.0 लाॅन्च किया । युवाओं को ग्लोबर स्तर की ट्रेनिंग दी जायेगी।MSME की ब्याज पर 1% छूट।
देश में नई कर व्यवस्था का ऐलान किया गया है
7 लाख की आय पर कोई कर नही लगेगा
3- 0 पर कोई tax नही है
3- 6 लाख पर 5% का tax लगेगा
6-9 10 % काtax लगेगा
9-12 15% taxका लगेगा
12-15 20% का tax लगेगा
खिलौने,साइकिल, सो मोबाइलफोन,क्या सस्ता क्या महंगा ?
महंगा सस्ता
1 चांदी साइकिल
2 पीतल खिलौने
3 विदेशी किचन चिमनी मोबाइल फोन
4 सिगरेट इलेक्ट्रिक व्हीकल
5 सोना टेलीविजन,बैटरी
6 डायमंड कैमरा लेंस
यह भी पढ़े :- Meerut News :14 जिलों में आज से 6 दिन तक जमा नहीं होंगे ऑनलाइन बिजली बिल