मुखाग्नि के करीब पहुंचा धरतीपुत्र का पार्थिव शरीर

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार की सुबह मुलायम का अंतिम दर्शन करने पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे मेला

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार की सुबह मुलायम का अंतिम दर्शन करने पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे मेला ग्राउंड में मुलायम का अंतिम संस्कार होगा। यह मैदान मुलायम सिंह की कोठी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है।

पहली पत्नी की याद में बने मेमोरियल के पास दी जाएगी नेताजी को मुखाग्नि

जिस मेला ग्राउंड पर नेताजी जवानी में पहलवानी करते थे वहीं उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। यह वही स्थल है जहां 19 साल पूर्व उनकी पहली पत्नी मालती देवी को अंतिम विदाई दी गई थी। मालती देवी की याद में बने मेमोरियल के करीब ही रातोंरात तैयार किए गए तीन फीट ऊंचे अंत्येष्टि स्थल पर कुछ ही पलों बाद नेताजी को मुखाग्नि दी जाएगी। मालती देवी की 2003 में मृत्यु हो गई थी

मुखाग्नि स्थल पर पहुंचा धरतीपुत्र का पार्थिव शरीर

 ‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह के निधन पर सैफई शोक में है। मेला ग्राउंड में लहरने वाला समाजवादी पार्टी का झंडा आधा झुका है। मुलायम कुनबे की कोठी से करीब 500 मीटर दूर मेला ग्राउंड पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है।उनके पुत्र और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ पार्थिव शरीर को मंत्रोच्चार के बीच वैदिक रीति से स्नान कराया। इसके बाद पार्थिव शरीर को मुखाग्नि स्थल पर पहुंचाया गया। जहां कुछ ही देर में सैफई के लाल को मुखाग्नि दी जाएगी। 

यह भी पढ़े: अडानी ग्रुप का स्टॉक बना रॉकेट, कल कंपनी ने की थी बड़ी खरीदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *