सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज,दोनों जजों ने ली शपथ ,जजों की संख्या हुई 34

न्यूज जंगल डेस्क :- सुप्रीम कोर्ट Supreme Court को सोमवार को दो नए जज मिल गये है. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने दोनों नए जजों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले नए जजों में जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार शामिल रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुबह10.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह के बाद नए जजों को शामिल किया गया. शुक्रवार को कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर शीर्ष अदालत में नई नियुक्तियों की घोषणा के संबंध में ट्विटकर जानकारी दी थी.

दो नए जजों के शामिल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों judges की संख्या 34 हो गई है. 2019 के बाद पहली बार SC में जजों की संख्या पूरी हुई. सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या अब 34 हो जाएगी.

अभी कुछ दिन पूर्व ही 4 जजों की नियुक्त की गयी थी । तब सुप्रीम कोर्ट के जजों की सख्या 32 हो गयी थी । आज दो और जजों के शपथ लेने से सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या पूर्ण हो गयी है ।

ये भी पढ़ें:- G-20 देशों के मेहमानों की अगवानी करेगा लखनऊ, डिजिटल इकनॉमी पर चर्चा,जाने क्या है जी-20 सम्मेलन ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *