पेटीएम के निवेशकों को झटका , 9.3% डिस्काउंट के साथ शेयर मार्केट में लिस्ट

News Jungal Desk : kanpur . पेटीएम (Paytm) के IPO में निवेशकों को झटका लगा है। लिस्टिंग वाले दिन मुनाफा कमाने की आस लगाए बैठे इनवेस्टर्स के हाथ निराशा लगी है। Paytm की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के शेयर गुरुवार को डिस्काउंट के साथ स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी के शेयर 9.3 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 1,950 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी के शेयर 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1,955 रुपये पर लिस्ट हुए हैं।   

पेटीएम चलाने वाली कंपनी One97 कम्युनिकेशंस के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में खबर लिखे जाने के समय 12.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1709.80 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, NSE में कंपनी के शेयर 12.26 फीसदी की गिरावट के साथ 1,710.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। BSE में कंपनी का मार्केट कैप 1,10,407 करोड़ रुपये पहुंच गया है। 

ये भी देखें – Priyanka Gandhi महिलाओं से बोलीं- हक मांगने से नहीं मिलेगा, उसके लिए लड़ना होगा

पेटीएम (Paytm) ने IPO के जरिए 18,300 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO रहा है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस का आईपीओ 8 से 10 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन था। इश्यू का प्राइस बैंड 2,080-2,150 रुपये था। पेटीएम के एक लॉट में 6 शेयर रखे गए थे। पेटीएम का आईपीओ 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में भी पेटीएम के आईपीओ का रिस्पॉन्स कमजोर था। ग्रे मार्केट में यह 25-35 रुपये के डिस्काउंट पर थे। 

ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी रिसर्च ने पेटीएम (Paytm) की ओनर One97 कम्युनिकेशंस को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पेटीएम के बिजनेस में फोकस और डायरेक्शन की कमी है। मैक्वायरी रिसर्च ने कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस घटाकर 1,200 रुपये कर दिया है, जो कि इसके इश्यू प्राइस 2,150 रुपये से 40 फीसदी कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *