रैली में बोले पीएम मोदी, हिमाचल के जांबाजों ने मां भारती का सिर ऊंचा रखा है

हिमाचल प्रदेश के मंडी में पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि खराब मौसम की वजह से मैं मंडी की रैली में शामिल नहीं हो सका, मगर आने वाले दिनों में मैं निश्चित तौर पर मंडी आऊंगा और लोगों से मिलूंगा…

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर:—>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) खराब मौसम की वजह से आज यानी शनिवार को भाजयुमो की युवा रैली को संबोधित करने के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी नहीं पहुंच पाए, हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने अफसोस जताते हुए वर्चुअल तरीके से ही रैली को संबोधित किया , पीएम मोदी ने कहा कि मैं मंडी (रैली Mandi Rally )में शामिल होने वाला था, मगर खराब मौसम की वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सका, मगर आने वाले दिनों में मैं निश्चित तौर पर मंडी आऊंगा और लोगों से मिलूंगा ,बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव (vidhaanasabha chunaav )के मद्देनजर मोदी का मंडी दौरा काफी अहम होने वाला था, मगर खराब मौसम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी दौरे में खलल डाल दिया…..

हिमाचल के जांबाजों ने मां भारती का सिर ऊंचा रखा है,वर्चुअल तरीके से जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में तय कार्यक्रम के तहत मुझे अब तक मंडी पहुंच जाना था, दरअसल बता दें कि मौसम खराब होने की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है, मैं सबसे पहले क्षमा प्रार्थी हूं, दिल्ली (Delhi ) से ही आप सभी से संवाद कर रहा हूं, संबोधन को आगे बढ़ाते हुए पीएम ने कहा कि आजादी के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir ) से लेकर कारगिल युद्ध तक हिमाचल के जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मां भारती का सिर ऊंचा रखा है. हिमाचल की युवा शक्ति ने हमेशा अलग-अलग मोर्चों पर देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है ,पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम समेत हिमाचल के अनेक सेनानियों ने आजादी के आंदोलन (Agitation ) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर देना, हमेशा से भाजपा (B J P ) की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, मुख्यमंत्री हों, सांसद हों, मंत्री हों, भाजपा (B J P ) देश का वो राजनीतिक दल है , जिसमें हर जगह युवाओं का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है ,दरअसल बता दें कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि भाजपा देश के युवाओं पर हिमाचल (Himachal) के युवाओं पर सबसे अधिक भरोसा करती है ,अब देश की युवा शक्ति मिलकर आजादी के अमृत काल में भारत (India )को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प पूरा करेगी, हिमाचल (Himachal) के लोग, हिमाचल के युवा भी, भाजपा सरकार ( BJP government )की वापसी का मन बना चुके हैं ,हिमाचल के युवा जानते हैं कि साफ नीयत के साथ, ईमानदार नीयत के साथ हिमाचल (Himachal) का विकास कोई कर सकता है, तो वो भाजपा ही है !

बता दें कि उन्होंने आगे कहा कि देश में दवाओं के रॉ-मैटेरियल में आत्मनिर्भरता के लिए आज जो काम चल रहा है, उसके लिए तीन राज्यों को चुना गया है ,दरअसल बता दें कि इसमें से एक है अपना हिमाचल प्रदेश, (Himachal Pradesh) जहां बल्क ड्रग्स पार्क बनाया जा रहा है, देश के चार राज्यों में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाए जा रहे हैं, उसमें भी हिमाचल (Himachal ) एक राज्य है !

हिमाचल के हाटी समुदाय को एसटी सूची में जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार (Central government )ने एक और अहम फैसला लिया है, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल (Himachal ) के हाटी समुदाय को एसटी सूची में जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, सिरमौर के गिरीपार (Giripar) क्षेत्र में रहने वाले हाटी समुदाय के हजारों युवा साथियों को इस निर्णय से अनेक अवसर मिलने वाले हैं….

~भाजयुमो की रैली को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी~

दरअसल, बता दें कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आगमी विधानसभा चुनाव (vidhaanasabha chunaav ) को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) की आज की रैली काफी अहम मानी जा रही है, युवा रैली को संबोधित करने के साथ ही पीएम, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए विधानसभा चुनाव (vidhaanasabha chunaav ) का बिगुल फूंकेंगे ,भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा मंडी के पड्डल मैदान में ‘युवा विजय संकल्प रैली’ का आयोजन किया जा रहा है?विज्ञापन…

~इस साल के अंत तक होंगे चुनाव~

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, दरअसल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग का एक उच्च स्तरीय दल चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के तीन दिवसीय दौरे पर है, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव आर डी धीमान और पुलिस (police ) महानिदेशक संजय कुंडू के साथ बैठक की थी…!

यह भी पढ़े:—> राजू को याद कर इमोशनल हुए बिग बी बोले भगवान को भी हंसाते रहेंगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *