पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने की भारत से बातचीत की पेशकश, बोले- नहीं लड़ेंगे कोई जंग

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ अब कोई जंग न लड़ने की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘जंग अब किसी भी तरह का विकल्प नहीं है. हमने बीते 75 वर्षों में 3 युद्ध लड़े हैं, जिससे गरीबी, बेरोजगारी और संसाधनों की कमी ही पैदा हुई है.’

News Jungal Desk: पाकिस्तान में जारी गंभीर आर्थिक संकट के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत से बातचीत की पहल की है. पीएम शरीफ ने भारत का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि युद्ध एक सही विकल्प नहीं है और वह अपने पड़ोसी देश से बात करने के लिए तैयार हैं.

एक पाकिस्तानी समाचार वेबसाइट के मुताबिक, इस्लामाबाद में पाकिस्तान खनिज शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम शरीफ ने यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ‘हमें किसी से कोई शिकायत नहीं है, हमें अपना ख्याल रखना है और अपने देश का निर्माण करना है. यहां तक कि अपने पड़ोसी के साथ भी, हम बात करने के लिए अब तैयार हैं, बशर्ते वे मामलों पर चर्चा करने में गंभीर हों.’

भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तें लंबे समय से बहुत ही खराब रहे हैं. वर्ष 1947 में दोनों देशों की आजादी के बाद से लेकर दोनों देशों के बीच अब तक तीन युद्ध हो चुके हैं. वहीं हाल के वर्षों में ही रिश्तों की कड़वाहट इस कदर बढ़ चुकी है कि दोनों देशों के बीच हर तरह की बात बंद है.

हालांकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अब कोई जंग न लड़ने की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘जंग अब कोई विकल्प नहीं है. पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न शक्ति है- (ये क्षमताएं) एक आक्रामक के रूप में नहीं बल्कि रक्षा उद्देश्यों के लिए हैं. हमने पिछले 75 वर्षों में तीन जंगें लड़ी हैं, जिससे गरीबी, बेरोजगारी बढ़ी हैं और संसाधनों की कमी ही पैदा हुई है.’’

Read also: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र हादसे में जान गवाने वालों को मुआवजे का ऐलान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *