INDIA के नाम से जाना जाएगा विपक्षी गठबंधन, मुंबई में होगी अगली बैठक…

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारे गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ होगा, जिसका सभी ने एक स्वर में समर्थन किया.’

News Jungal Desk: अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को कड़ी चुनौती देने के प्रयास में जुटे 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस यानी (INDIA)’ रखा है.

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारे गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति बनाई जाएगी और महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाली अगली बैठक में इसके सदस्यों के नामों की घोषणा की जाएगी.

खड़गे ने आगे बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार के प्रबंधन के लिए दिल्ली में एक अलग साझा सचिवालय बनाया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘देश और देश के लोगों को बचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। देश के खातिर हमने आपसी मतभेदों को पीछे रखने का फैसला किया है.’

बेंगलुरु में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में शामिल टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन की सराहना करते हुए 2024 लोकसभा चुनावों में बीजेपी को उनका सामना करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा, ‘एनडीए, क्या आप INDIA को चैलेंज कर सकते हैं?

वहीं इस बैठक में शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘यह आज हमारी दूसरी सफल बैठक रही है. देश हमारा परिवार है और हम अपने परिवार को बचाने के लिए एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं. इस गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में होगी.’

Read also: महोबा में पति ने बच्चों समेत परिवार को ईंट से कुचलकर किया खत्म, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *