संविधान दिवस पर एस जे लाॅ कालेज में “किशोर अपराधियों के प्रति सहानुभूति न्याय संगत है या नहीं” पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

संविधान दिवस के पावन अवसर पर आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को एस जे लाॅ कालेज, रमईपुर, कानपुर नगर में लॉ के विद्यार्थियों द्वारा एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का प्रतिभाग किया गया। जिसका शीर्षक “किशोर अपराधियों के प्रति सहानुभूति न्याय संगत है या नहीं” था।

Kanpur Desk: संविधान दिवस के पावन अवसर पर आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को एस जे लाॅ कालेज, रमईपुर, कानपुर नगर में लॉ के विद्यार्थियों द्वारा एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का प्रतिभाग किया गया। जिसका शीर्षक “किशोर अपराधियों के प्रति सहानुभूति न्याय संगत है या नहीं” था। इस कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 संतराम यादव, सह-प्राध्यापक डा0 सुरेश कुमार राव, डा0 कल्पना यादव, डा0 अंशू पाण्डेय, डा0 अंकिता बाजपेई, डा0 निरूपमा अवस्थी द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के प्रारम्भ में महाविद्यालय के प्रबन्धक श्री सुबोध कटियार, महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 संजीव कुमार सिंह एवं राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अयोध्या प्रसाद निर्मल द्वारा संविधान दिवस पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद वाद-विवाद प्रतियोगिता प्ररम्भ की गई। इस प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में निधि गुप्ता, आशुतोष तिवारी, शुभम चैहान, कौशलेन्द्र सिंह, रोशनी वर्मा, श्रेया सिंह, शालिनी, सलोनी कुशवाहा, अक्षय, शिवानी, विकास कुशवाहा, रोहित, किरन वर्मा वही विषय के विपक्ष में ऋषी बाजपेई, अमन, रामबाबू, विदिशा कुशवाहा, शालू तिवारी, साक्षी शुक्ला, संदीप वर्मा, रचना पासवान, देवेन्द्र यादव, ऋतिका, संजना, निधी सिंह ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया।

इस प्रतियोगिता के निर्णायाकों द्वारा विषय के पक्ष में शुभम चैहान व विपक्ष में साक्षी शक्ला को प्रथम विजेता घोषित किया गया। साथ भी विजेताओं को महाविद्यालय के प्रबन्धक श्री सुबोध कटियार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 संजीव कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन LLB चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं शिवांगी चैधरी एवं अर्पिता श्रीवास्तव द्वारा किया गया। आइल अलावा इस अवसर पर विधि के समस्त छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Suniel Shetty: अक्षय कुमार-अजय देवगन से क्यों पीछे रह गए एक्टर? जाने क्या थी वजह….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *