मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल के जरिए 20 करोड़ रुपये मांगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को 27 अक्टूबर को एक ईमेल में जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस ने कहा कि ईमेल में 20 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने पर उन्हें गोली मारने की चेतावनी दी गई. मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है

News jungal desk :मुंबई पुलिस ने शनिवार को बोला कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani ) को ईमेल के जरिये जान से मारने की धमकी मिली है । मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के मुताबिक ईमेल भेजने वाले ने मुकेश अंबानी को 20 करोड़ रुपये नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है। उद्योगपति को शुक्रवार को रात 8:51 बजे यह ईमेल मिला है । इस मामले में मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है । मुंबई पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा कि ‘धमकी के संबंध में ईमेल शुक्रवार, 27 अक्टूबर को मिला था. मामला सामने आने के तुरंत बाद मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. मामले में जांच चल रही है ।

धमकी वाले ईमेल में लिखा था, कि ‘अगर 20 करोड़ रुपये नहीं मिले तो हम तुम्हें मार डालेंगे. हमारे पास भारत में बेस्ट शूटर्स हैं.’ मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है. गौरतलब है कि शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के तिमाही नतीजे आए थे. जिसके मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 27 प्रतिशत उछाल के साथ 17,394 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने बताया कि तेल तथा गैस कारोबार से आय में उछाल आया और फैशन-जीवनशैली खंड के साथ ही किराना और ई-कॉमर्स में वृद्धि के कारण भी राजस्व बढ़ा है ।

रिलांयस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसका शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 27.3 प्रतिशत बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये या 25.71 रुपये प्रति शेयर रहा. यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,656 करोड़ रुपये या 19.92 रुपये प्रति शेयर था. कंपनी ने बताया कि उसकी परिचालन आय 2.34 लाख करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही. तेल-से-रसायन व्यवसाय में मजबूत ईंधन और पेट्रोकेमिकल मांग और निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर घटने से राजस्व में उछाल आया. अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी ने फैशन और जीवनशैली के साथ ही किराना और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स खंड में अच्छे प्रदर्शन के साथ खुदरा व्यापार में वृद्धि दर्ज की है

Read also :पीला या सफेद…कौन-सा मक्खन खाना ज्यादा बेहतर, जानिए दोनों में क्या है अंतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *