Sunday , December 10 2023
Breaking News
Home / एजुकेशन / EDUCATION / 29 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवारों ने क्लियर किया JEE Advanced 2021 एग्जाम

29 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवारों ने क्लियर किया JEE Advanced 2021 एग्जाम

 न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस 2021 में इस साल 41 हजार 862 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं. ये परीक्षा देने वाले कुल उम्मीदवारों का 29.54 फीसदी है. IIT दिल्ली जोन के मृदुल अग्रवाल इस बार ऑल इंडिया टॉपर रहे हैं, वहीं काव्या चोपड़ा (रैंक 98) ऑल इंडिया महिला टॉपर हैं. मृदुल अग्रवाल ने 360 में से 348 मार्क्स हासिल किए हैं, जबकि काव्या चोपड़ा ने 286 अंक पाए हैं. परीक्षा में दूसरा और तीसरा स्थान दिल्ली के धनंजय रमन और अनंत लूनिया ने हासिल किया है.

JEE एडवांस 2021 में 1 लाख से ज्यादा उम्मीदवार हुए थे शामिल

इस साल 3 अक्टूबर 2021 को हुए एंट्रेंस एग्जाम में 1 लाख 41 हजार 699 उम्मीदवार शामिल हुए थे. जबकि पिछले साल 1 लाख 50 हजार 838 उम्मीदवारों में से 43 हजार 204 (28.64 फीसदी) ने क्वालिफाई किया था. उनमें से 16 हाजर 61 उम्मीदवारों को सीट ऑफर की गई थी.

टॉप-100 में IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे जोन के उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा

2019 और 2018 के आंकड़ें दिखाते हैं कि क्वालीफाईड कैंडिडेट्स का प्रतिशत क्रमशः 23.99 और 20.62 था. वहीं इस साल, टॉप 100 में से प्रत्येक में IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे जोन से 28 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. IIT हैदराबाद जोन से 27, IIT रुड़की जोन से 13, IIT कानपुर जोन से 3 और IIT खड़गपुर जोन से 1 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं.  वहीं IIT गुवाहाटी जोन में कोई भी उम्मीदवार क्वालीफाई नहीं है.

क्वालीफाईड कैंडिडेट्स में 6442 महिलाएं हैं शामिल

JEE-एडवांस्ड 2020 के मामले में मैक्सिमम एग्रीगेट 396 था, जबकि इस साल यह 360 है. IIT खड़गपुर द्वारा आयोजित परीक्षा में क्वालीफाइंग अंक पिछले साल की तरह ही प्रत्येक विषय में 5 फीसदी और 17.5 फीसदी एग्रीगेट. उम्मीदवारों को रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए सब्जेक्ट वाइज और एग्रीगेट क्वालीफाइंग मार्क्स दोनों को पूरा करना होगा. IIT खड़गपुर के एग्जाम ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन, देबाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि क्वालिफाईड कैंडिडेट्स में से 6 हजार 452 महिलाएं हैं. 32 हजार 285 महिलाओं ने परीक्षा दी थी.

ये भी पढ़े : मम्मी Gauri और पापा Shah Rukh को देखते ही बिलख पड़े आर्यन खान

बता दें कि क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स को 16 अक्टूबर यानी आज से ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा काउंसलिंग के आधार पर सीट ऑफर की जाएंगी.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Transforming Pharma Med Tech Sector: An Inflection Point In Journey of Atmanirbharta…

Recently, Ministry of Chemicals and Fertilizers has launched initiatives,National Policy on Research and Development and …

Geospatial Intelligence Technology: Managing Disasters…

In 2021, the geospatial market was dominated by defence and intelligence(14%), urban development (13%) and …

Times Higher Education World University Rankings 2024, Unveiled…

Recently, 20th edition of the Times Higher Education(THE) World University Ranking 2024 have been released. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *