सखी बहिनपा मिथिलानी समूह का सातवां स्थापना दिवस संपन्न

नौबस्ता वृद्धाश्रम में भोजन वितरण किया
कानपुर। मिथिला और मिथिलांचल के उत्थान को समर्पित सखी-बहिनपा समूह के सातवें स्थापना दिवस पर देशव्यापी उत्सव मनाया गया| इसी कड़ी में सखी -बहिनपा मिथिलानी समूह कानपुर इकाई द्वारा नौबस्ता स्थित सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित वृद्ध-आश्रम में समय वृद्धजनों संग समय बिताया और भोजन वितरण किया। वहाँ उपस्थित समस्त वृद्धजनों की भोजन की व्यवस्था कर उनका आशीर्वाद एवं स्नेह प्राप्त किया गया |


बकौल संयोजक श्रीमती रीना झा सखी बहिनपा ना सिर्फ भारत में, बल्कि विश्व भर में फैली एक संस्था है और मिथिला की पावन पृष्ठभूमि से आने वाली 40000 महिलाएं इसकी सदस्या हैं। कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजू झा ने बताया कि कानपुर इकाई द्वारा साल में 4 से 5 बार सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें समूह की सभी सदस्या अत्यंत उत्साह से सम्मिलित होती हैं| अंजू झा ने बताया कि सखी बहिनपा का उद्देश्य ना केवल मिथिला की नारियों का सशक्तिकरण है, बल्कि यह समूह मिथिला की दुर्लभ संस्कृति एवं कलात्मक पहलूओं को विश्व भर में प्रदर्शित करने हेतु सम्पूर्ण चेतना और उत्साह से जुटा हुआ है |
स्थापना दिवस समारोह में कानपुर इकाई की श्रीमती नीभा, श्रीमती अंजू मिश्रा, श्रीमती नीलिमा, श्रीमती संगीता, श्रीमती मेधा, श्रीमती रूबी, श्रीमती रंजू, श्रीमती पिंकी, श्रीमती साधना आदि सखियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *