Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / क्राइम / Malik vs. Wankhede : मलिक बोले- मेरी लड़ाई समीर के धर्म या जाति से नहीं, नाइंसाफी से

Malik vs. Wankhede : मलिक बोले- मेरी लड़ाई समीर के धर्म या जाति से नहीं, नाइंसाफी से

न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के क्रूज ड्रग्स केस को लेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ (Sameer Wankhede) पर लगाए गए आरोपों को लेकर बड़ी बात कही. नवाब मलिक ने कहा कि मेरी लड़ाई किसी के धर्म या जाति से नहीं है बल्कि मेरी लड़ाई नाइंसाफी से है.

एनसीबी मामले को ऊलझाने का काम करती है- नवाब मलिक

नवाब मलिक ने कहा, ‘’पकड़ने वाले बचाव का रास्ता देख रहे हैं और पकड़कर ले जाने वाले जेल के पीछे हैं, इसलिए कल मैंने लिखा था कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.’’ उन्होंने कहा, ‘’जब तक किसी पर गुनाह साबित ना हो जाए, उनको जेल में रखना गलत है. एनसीबी मामले को ऊलझाने का काम करती है. जबसे वानखेड़े आए हैं, तबसे ये धंधा ज्यादा हो रहा है.’’

वानखेड़े की माता जी को लेकर कभी कुछ नहीं कहा- नवाब मलिक 

नवाब मलिक ने आगे कहा, ‘’मैंने कभी भी समीर वानखेड़े की माता जी को लेकर कभी कुछ नहीं कहा. जब मैंने उनकी पहली पत्नी की तस्वीर डाली तो लोगों ने सवाल किया कि क्यों डाली? मुझे रात में एक संदेश आया था कि जिसकी तस्वीर है, उनकी इच्छा है. इसलिए तस्वीर को डाला.’’ उन्होंने कहा, ‘’मेरी किसी से लड़ाई नहीं है. मेरी लड़ाई नाइंसाफी से है. आज 100 से ज्यादा लोग मुंबई की जेल में बंद हैं, जिनको गलत तरीके से पकड़ा गया है. ये पुलिस की जिम्मेदारी है कि जो गलत कर रहा है, उनको आप पकड़े, लेकिन जो बेगुनाह हैं उनको छोड़ा जाए और इन लोगों को जिसने गिरफ्तार किया है उनकी जांच हो.’’

ये भी पढ़े : आज लखनऊ दौरे पर अमित शाह,इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’जो आदमी पुलिस से सुरक्षा की मांग करता था, वो आज पुलिस से क्यों डर रहा है?  बीजेपी इनके साथ खड़े हो गई है, जो जिन है. इनकी जान इसी तोते में है. जिन घबराने लगा है कि तोता जेल में चला गया तो बहुत सारे राज खुल जाएंगे. अब बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र की सरकार और लोगों को बदनाम करने का काम किया जा रहा है.’’

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Murder : ई-रिक्शा चालक को लूटकर की हत्या, जंगल में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस…

मुजफ्फरनगर में ई-रिक्शा लूटकर चालक की हत्या कर दी गई। उसका शव जंगल में पड़ा मिला। …

UP: सामने से आ रही एंबुलेंस और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा…

बिजनौर में सरकारी एंबुलेंस और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार की …

Himachal News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों के साथ ली सेल्फी, ढाबे पर किया नाश्ता…

अनुराग सिंह ठाकुर ने ढाबे पर कार्यकर्ताओं के साथ नाश्ता किया। इस दौरान उन्होंने लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *