बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14 हजार नए केस

0

न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर : देश में कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली दैनिक मौतों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में आठ सौ से ज्यादा मौतें हुई हैं और इस दौरान 14 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इससे एक दिन पहले सात सौ से अधिक मौतें दर्ज की गई थीं और कोरोना संक्रमण के 16 हजार से ऊपर मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14 हजार नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 805 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा 24 घंटे में 13,198 रिकवरी भी हुई हैं। नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 3,42,46,157 तक पहुंच गया है, जिनमें से 3,36,27,632 रिकवरी हो चुकी हैं और 4,57,191 लोगों की इस जानलेवा वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है। इनमें से 1,61,334 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है। सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं, जो वर्तमान में 0.47 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। देश में पिछले 24 घंटों में 13,198 नई रिकवरी भी दर्ज की गई हैं, जिससे रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत हो गई हो। भारत में अब तक 60.58 करोड़ से अधिक कोविड-19 परीक्षण किए जा चुके हैं। इस बीच, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 104.82 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं।

भारत में AY.4.2 नामक कोरोना के नए वेरिएंट सामने आने के बाद से सरकार के साथ-साथ लोगों की चिंता भी एक बार फिर से बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस वेरिएंट पर बात करते हुए कहा कि सरकार की नजर इस मामले पर बनी हुई है और हर स्तर से इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) और नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीमों पर विभिन्न प्रकारों का अध्ययन और विश्लेषण का जिम्मा है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के अनुसार भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 13,05,962 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,44,98,405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी देखेंःपेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए SBI ने बताई यह वजह

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed