


न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अब भारतीय रेल भी ट्रेनों के परिचालन को सामान्य करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसी क्रम में रांची रेल मंडल ने दक्षिण-पूर्व रेलवे को 9 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव को स्वीकार करने की स्थिति में रांची रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन काफी हद तक सामान्य हो जाएगा. कोविड-19 संक्रमण में उल्लेखनीय कमी के बाद रेलवे ट्रेनों का परिचालन सुचारू करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
ट्रेनों का परिचालन कोरोना पूर्व की स्थिति की तरह न होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में रेलवे पर ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का दबाव है. हालांकि, रेलवे स्थिति का पूरी तरह से आकलन करने और स्थानीय प्रशासन के साथ सामंजस्य के बाद ही ट्रेनों को चलाने पर सहमत हो रहा है. बता दें कि ट्रेनों के जरिये हजारों लोग एक जगह से दूसरी जगह के लिए यात्रा करते हैं. ऐसे में कोरोना के फैलाव का खतरा रहता है. इसे देखते हुए भारतीय रेल किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता है.
लिस्ट में पटना जाने वाली ट्रेन का भी नाम
रांची रेल मंडल ने दक्षिण-पूर्व रेलवे को जिन 18 ट्रेनों अर्थात 9 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा है, उनमें कई मेल तो कुछ पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इस प्रस्ताव में पटना के लिए चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का नाम भी शामिल है. रांची पटना एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18634/18633) और हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18622/18621) का नाम भी लिस्ट में शामिल है. इन दोनों ट्रेनों से रोजाना हजारों की तादाद में लोग पटना की राजधानी से पड़ोसी राज्य बिहार की राजधानी पटना तक का सफर तय करते हैं.
ये भी पढ़े : OLA Driver Murder Case : गोली लगने से ही हुई थी वाशिद की मौत
इन ट्रेनों को दोबारा से चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है :-
ट्रेन नं 18634/18633 रांची पटना एक्सप्रेस
ट्रेन नं 18631/18632 रांची अजमेर एक्सप्रेस
ट्रेन नं 18622/18621 हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
ट्रेन नं 18613/ 18614 रांची चौपण एक्सप्रेस
ट्रेन नं 18611/18612 रांची बनारस इंटरसिटी
ट्रेन नं 18113/18114 रांची टाटा इंटरसिटी
ट्रेन नं 18101/18102 टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस
ट्रेन नं 03303/03304 रांची देवघर एक्सप्रेस
ट्रेन नं 12831/12832 धनबाद भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस