Friday , December 8 2023
Breaking News
Home / भारतीय रेल / रेलवे को भेजा गया 18 Passenger Trains को चलाने का प्रस्‍ताव, देखें पूरी लिस्‍ट

रेलवे को भेजा गया 18 Passenger Trains को चलाने का प्रस्‍ताव, देखें पूरी लिस्‍ट

न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अब भारतीय रेल भी ट्रेनों के परिचालन को सामान्‍य करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसी क्रम में रांची रेल मंडल ने दक्षिण-पूर्व रेलवे को 9 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का प्रस्‍ताव भेजा है. इस प्रस्‍ताव को स्‍वीकार करने की स्थिति में रांची रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन काफी हद तक सामान्‍य हो जाएगा. कोविड-19 संक्रमण में उल्‍लेखनीय कमी के बाद रेलवे ट्रेनों का परिचालन सुचारू करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

ट्रेनों का परिचालन कोरोना पूर्व की स्थिति की तरह न होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में रेलवे पर ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का दबाव है. हालांकि, रेलवे स्थिति का पूरी तरह से आकलन करने और स्‍थानीय प्रशासन के साथ सामंजस्‍य के बाद ही ट्रेनों को चलाने पर सहमत हो रहा है. बता दें कि ट्रेनों के जरिये हजारों लोग एक जगह से दूसरी जगह के लिए यात्रा करते हैं. ऐसे में कोरोना के फैलाव का खतरा रहता है. इसे देखते हुए भारतीय रेल किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता है.


लिस्‍ट में पटना जाने वाली ट्रेन का भी नाम
रांची रेल मंडल ने दक्षिण-पूर्व रेलवे को जिन 18 ट्रेनों अर्थात 9 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का प्रस्‍ताव भेजा है, उनमें कई मेल तो कुछ पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इस प्रस्‍ताव में पटना के लिए चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का नाम भी शामिल है. रांची पटना एक्सप्रेस (ट्रेन संख्‍या 18634/18633) और हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्‍सप्रेस (ट्रेन संख्‍या 18622/18621) का नाम भी लिस्‍ट में शामिल है. इन दोनों ट्रेनों से रोजाना हजारों की तादाद में लोग पटना की राजधानी से पड़ोसी राज्‍य बिहार की राजधानी पटना तक का सफर तय करते हैं.

ये भी पढ़े : OLA Driver Murder Case : गोली लगने से ही हुई थी वाशिद की मौत

इन ट्रेनों को दोबारा से चलाने का प्रस्‍ताव भेजा गया है :-

ट्रेन नं 18634/18633 रांची पटना एक्सप्रेस

ट्रेन नं 18631/18632 रांची अजमेर एक्सप्रेस

ट्रेन नं 18622/18621 हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्‍सप्रेस

ट्रेन नं 18613/ 18614 रांची चौपण एक्सप्रेस

ट्रेन नं 18611/18612 रांची बनारस इंटरसिटी

ट्रेन नं 18113/18114 रांची टाटा इंटरसिटी

ट्रेन नं 18101/18102 टाटा जम्मू तवी एक्सप्रेस

ट्रेन नं 03303/03304 रांची देवघर एक्सप्रेस

ट्रेन नं 12831/12832 धनबाद भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस

About News jungal Media

Avatar

Check Also

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दी धमकी, एक्टर की सुरक्षा के लिए फिर सख्त हुई मुंबई पुलिस

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की जान के पीछे पड़ा है। …

coffee with karan में काजोल और रानी मुखर्जी ने खोली फिल्ममेकर करण जौहर की पोल….

 News jungal desk:– इन दिनों फिल्ममेकर करण जौहर (Filmmaker Karan Johar) का coffee with karan …

Deepfake वीडियो देख अब आलिया भट्ट को आया गुस्सा, एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा कदम

News jungal desk:– कई दिनो से एक्ट्रेसेस के डीपफेक वीडियो वायरल (deepfake video viral) हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *