7 सीटर मारुति अर्टिगा (Maruti suzuki ertiga 2024)

Maruti Suzuki Ertiga 2024: बस 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर घर लायें बेस्ट सेलिंग 7 सीटर मारुति अर्टिगा!

Maruti Ertiga LXI And VXI Car Loan EMI Down Payment: भारत में 7 सीटर कार, यानी एमपीवी खरीदने वालों के लिए किफायती दाम में अच्छे फीचर्स से लैस मारुति सुजुकी अर्टिगा (7 seater car maruti ertiga) बेहतरीन ऑप्शन है। अर्टिगा के 10 लाख रुपये से कम कीमत में दो वेरिएंट मिल जाते हैं, जोकि अर्टिगा एलएक्सआई ऑप्शनल और अर्टिगा वीएक्सआई ऑप्शनल के रूप में हैं।

7 सीटर मारुति अर्टिगा

आप भी इन दिनों मारुति सुजुकी अर्टिगा खरीदने का मन बना रहे हैं तो महज दो लाख रुपये डाउनपेमेंट कर बेस मॉडल मारुति अर्टिगा एलएक्सआई ऑप्शनल (Maruti Ertiga LXI Optional) और अर्टिगा वीएक्सआई ऑप्शनल (Ertiga VXI Optional) फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद आपको कितना कार लोन मिलेगा और कितने दिनों के लिए किस ब्याज दर से कितनी ईएमआई बनेगी, आज हम आपको सारी डिटेल्स बताने जा रहे हैं।

मारुति सुजुकी की एमपीवी अर्टिगा (Ertiga 7 seater mpv) सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है। इसकी कीमत और खासियत के बारे में बताएँ तो अर्टिगा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम के साथ कुल 9 वेरिएंट (Maruti Ertiga 2024 Variants) में बेचा जाता है |

Ertiga 7 seater mpv

इनकी एक्स शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से लेकर 13.03 लाख (Ertiga new model price) रुपये तक है। मारुति की इस टॉप सेलिंग 7 सीटर कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है और इसमें सीएनजी विकल्प भी मिल जाते हैं। इसका पेट्रोल इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है।

मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध 7 सीटर एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 20.51 kmpl (Ertiga mileage petrol) तक की और सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 26.11 km/kg (Ertiga mileage diesel) तक की है।

7 सीटर मारुति अर्टिगा एलएक्सआई ऑप्शनल कार डाउन पेमेंट और ईएमआई(Maruti Ertiga LXI(O) Emi and Downpayment)

मारुति सुजुकी अर्टिगा के बेस मॉडल LXI Optional की ऑन रोड प्राइस (Maruti Suzuki Ertiga 2024 on road Price) की बात करें तो यह करीब 9.70 लाख रुपये की है। यदि आप अर्टिगा के बेस मॉडल के लिए दो लाख रुपये की डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको 7.70 लाख रुपये का कार लोन लेना होगा।

Maruti Suzuki Ertiga 2024 on road Price

मान लीजिए कि इंट्रेस्ट रेट 9 पर्सेंट रहता है और आप 5 साल तक के लिए लोन कराते हैं तो फिर अगले 5 साल तक के लिए हर महीने आपको 15,984 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। अर्टिगा (Maruti suzuki ertiga 2024 model) के बेस मॉडल को फाइनेंस कराने पर 5 साल में आपको लगभग 1.90 लाख रुपये की ब्याज देनी होगी |

मारुति सुजुकी अर्टिगा वीएक्सआई ऑप्शनल कार डाउन पेमेंट और ईएमआई(Maruti Ertiga VXI(O) Emi and Downpayment)

मारुति सुजुकी अर्टिगा के वीएक्सआई ऑप्शनल वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस करीब 10.92 लाख (Ertiga VXi on Road Price) रुपये है। आप अगर इस वेरिएंट को दो लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनेंस कराते हैं तो फिर आपको 8.92 लाख रुपये कार लोन लेना होगा।

Ertiga VXi on Road Price

आप अगर 9 प्रतिशत ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन करवाते हैं तो आपको 18,516 रुपये की प्रतिमाह की किस्त ईएमआई के रूप में अगले 5 साल तक के लिए हर महीने चुकानी होगी। अर्टिगा वीएक्सआई ऑप्शनल (Ertiga vxi model 2024) वेरिएंट को फाइनेंस कराने पर आपको 5 साल में करीब 2.20 लाख रुपये ब्याज देनी होगी |

Disclaimer – अर्टिगा के ये दोनों वेरिएंट्स खरीदने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप पर जाकर कार फाइनेंस डिटेल जरूर चेक कर लें।

कारों से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिये न्यूज़ जंगल के साथ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *