सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट, फिर 54 हजार से नीचे पंहुचा गोल्‍ड….

इंटरनेशनल मार्केट में 8 दिसंबर को सोने व चांदी बढ़ते रेट के साथ कारोबार कर रहे है, वही भारतीय वायदा बाजार में दोनों कीमती धातुएं लाल निशान में ट्रेड कर रही हैं। Multi Commodity Exchange (MCX) पर….

Business Desk: इंटरनेशनल मार्केट में 8 दिसंबर को सोने व चांदी बढ़ते रेट के साथ कारोबार कर रहे है, वही भारतीय वायदा बाजार में दोनों कीमती धातुएं लाल निशान में ट्रेड कर रही हैं। Multi Commodity Exchange (MCX) पर सोने के भाव शुरुआती कारोबार में 0.06 % गिरावट आई है। आज वायदा बाजार में चांदी में 0.27 % की गिरावट आई है। इसके अलावा पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी का रेट 1.31 % की तेजी के साथ बंद हुआ था।

बता दे कि बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट सोने का रेट 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 30 रुपये टूटकर 53,957 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वही आज सोने का भाव 53,999 रुपये पर खुला था। एक बार भाव 53,938 रुपये पर चला गया, लेकिन जल्‍द ही संभलकर 53,957 रुपये हो गया। MCX पर आज चांदी में भी गिरावट देखी गई है। इसके अलावा आज चांदी का भाव कल के बंद भाव से 153 रुपये गिरकर 66,117 रुपये पर कारोबार कर रहा था। चांदी का रेट आज 66,143 रुपये पर खुला। चांदी का भाव पिछले कारोबारी सत्र में 856 रुपये बढ़कर 66,270 रुपये पर बंद हुआ था।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में दिखी तेजी
आज अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी का भाव बढ़त पर कारोबार कर रहा है। गुरुवार को सोने का भाव 0.71 % चढ़कर 1,783.75 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव भी 0.44 % उछलकर 22.63 डॉलर प्रति औंस हो गया है। पिछले एक महीने में सोने का भाव 3.48 % चढ़ा है, वही चांदी का रेट भी 30 दिनों में 3.75 % तक बढ़ गया है।

कैसा दिख रहा सोने-चांदी भविष्य
एमके वेल्थ मैनेजमेंट के अनुसार अभी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में नरमी नहीं बरतने वाला है। अमेरिका में महंगाई दर 8 % है। इसलिए फेडरल रिजर्व आगे भी इंटरेस्ट रेट बढ़ाएगा। केवल फेड ही नहीं बल्कि अन्य देशों के केंद्रीय बैंक भी इसी राह पर चलेंगे जिससे सोने के लिए नई ऊंचाई छूना मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा एमके की माने तो अगर विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों को घटाते हैं तो बेशक सोने के लिए अच्छा होगा, लेकिन निकट भविष्य में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। फेडरल रिजर्व की इस साल की आखिरी बैठक 13-14 दिसंबर को होनी है।

यह भी पढ़ें: Meta ने Facebook व Instagram से हटाए 3 करोड़ से ज्यादा आपत्तिजनक कंटेंट, जाने क्या है वजह….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *