पूरा पैसा लेकर भी इन कारों की सिर्फ 1 चाबी दे रही कंपनी, दूसरी 6 महीने के बाद मिलेगी; जानिए क्यों

हुंडई अपनी जिन 3 मॉडल पर सिंगल चाबी दे रही है उसमें क्रेटा, अल्काजार और i20 शामिल है। कंपनी क्रेटा के S और उसके ऊपर के सभी वैरिएंट पर सिंगल चाबी दे रही है।

न्यूज जंगल कानपुर डेस्क : आप कोई कार खरीदें। उसका पूरा पेमेंट भी कर दें। लेकिन कंपनी उसकी दो चाबी न देकर सिर्फ एक ही थमा दे, तो सोचिए आपको कैसा लगेगा। इन दिनों हुंडई के साथ कुछ ऐसी स्थिति बन गई है कि वो अपनी मोस्ट सेलिंग SUV क्रेटा (Hyundai Creta) के साथ अल्काजार (Alcazar) और i20 के साथ एक चाबी ही दे रही है। इन कार की दूसरी चाबी कंपनी 6 महीने के बाद ग्राहकों को देगी। दरअसल, कंपनी के सामने चिप की कमी बरकरार है। माना जा रहा है कि इसका असर अभी 2024 तक रहेगा। ऐसे में कंपनी अपनी इन तीन कारों की स्मार्ट चाबी (Key) ग्राहकों को अभी एक ही दे रही है। 

3 मॉडल के इन वैरिएंट पर मिलेगी सिंगल चाबी
हुंडई अपनी जिन 3 मॉडल पर सिंगल चाबी दे रही है उसमें क्रेटा, अल्काजार और i20 शामिल है। कंपनी क्रेटा के S और उसके ऊपर के सभी वैरिएंट पर सिंगल चाबी दे रही है। अल्काजार के सभी वैरिएंट पर कंपनी सिंगल चाबी दे रही है। इसी तरह, i20 के एस्टा और उससे ऊपर कै वैरिएंट पर सिंगल चाबी मिलेगी। कंपनी i20 N लाइन के सभी वैरिएंट पर भी अभी सिंगल चाबी दे रही है। इन सभी वैरिएंट पर दूसरी चाबी कार की डिलीवरी के 6 महीने के बाद मिलेगी।

हुंडई क्रेटा : हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा (Creta) का नया वैरिएंट पिछले महीने लॉन्च किया है। इसकी शोरूम कीमत 13.51 लाख रुपए से 18.18 लाख रुपए के बीच है। पेट्रोल वर्जन को छह-स्पीड वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक (आईवीटी) ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया है। इनकी कीमत पेट्रोल मैनुअल के लिए 13.51 लाख रुपए और ऑटोमेटिक के लिए 17.22 लाख रुपए हैं। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले डीजल वर्जन की शोरूम कीमत 14.47 लाख रुपए और 18.18 लाख रुपए हैं।

हुंडई अल्काजार : हुंडई अल्काजार का टॉप वैरिएंट सिग्नेचर (O) 7-सीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक है। इसकी कीमत 24.96 लाख रुपए है। इसमें 2.0L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह 159bhp की मैक्सिमम पावर और 192Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ भी जो 115bhp और 250Nm डिलीवर करता है। इनमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल इंजन मैनुअल में 14.5kmpl और ऑटोमैटिक में 14.2kmpl माइलेज का दावा करता है। इसी तरह डीजल इंजन मैनुअल में 20.4kmpl और ऑटोमैटिक में 18.1kmpl माइलेज ऑफर करता है।

हुंडई i20 : इस कार को तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है, जो कि 1.2 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्परेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ है। ट्रिम लेवल की बात करें तो मेगना ट्रिम 1.2 लीटर पेट्रोल MT और 1.5 लीटर डीजल MT इंजन-गियरबॉक्स के साथ है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ है। इसमें रियर व्यू कैमरा, इंटिग्रेटेड एयर प्यूरिफायर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन एंड वॉयस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें-रामपुर लोकसभा सीट पर भी तय हो गया सपा का प्रत्याशी, किस नेता ने खरीदा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *