CSJMU ने एक बार फिर बढ़ा दी एडमिशन की तारीख

न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में एडमिशन की तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब एडमिशन 25 अक्टूबर तक होंगे। पिछले 3 महीने से लगातार एडमिशन हो रहे हैं, लेकिन अभी भी विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध डिग्री कॉलेजों की सीटें नहीं भर पाई हैं। डिग्री कॉलेज की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंतिम बार सीट बढ़ाने का फैसला लिया है। साथ ही स्पॉट काउंसिलिंग की तिथि भी घोषित कर दी है। छात्र 30 अक्टूबर तक स्पॉट काउंसिलिंग के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ संबंधित विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

कई कोर्स में सीटें हैं खाली
विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों के कई कोर्स संचालित होते हैं। यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस, डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क, डिपार्टमेंट ऑफ लॉ ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग एंड एक्सटेंशन, इंस्टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट जैसे कई कोर्स में सीटें खाली हैं। जबकि 3 महीने से लगातार आवेदन हो रहे हैं। इस बार विश्वविद्यालय में एडमिशन की तिथि बढ़ाने के साथ स्पॉट काउंसिलिंग की तिथि घोषित कर दी है। विश्वविद्यालय के सहायक मीडिया प्रभारी डॉ. विवेक सचान ने कहा कि पाठ्यक्रम की न्यूनतम अहर्ता विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर है। छात्र www.csjmu.ac.in पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ये भी देखे: यूपीःआज मुख्तार अंसारी का पेट्रोल पंप हुआ सीज,देखें रिपोर्ट

सर्टिफिकेट डिप्लोमा, डिग्री कोर्स में खाली है सीटें
विश्वविद्यालय में अभी तक 104 सर्टिफिकेट डिप्लोमा और डिग्री के कोर्स संचालित किए जाते हैं। गर्भ संस्कार, जर्मन और फ्रेंच जैसे सर्टिफिकेट कोर्स संचालित हैं। इस बार बीए ऑनर्स जैसे कोर्स की भी शुरुआत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *