भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी- छत्तीसगढ़ का चुनाव प्रचार बहुत अद्भुत रहा- पीएम मोदी

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर से शुरू हो चुके है. और 30 नवंबर तक कुल चार चरणों में मतदान होंने है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स (X) के माध्यम से छत्तीसगढ़ में चुनाव अभियान के लेकर अपना अनुभव साझा किया ।

 News jungal desk: उन्होनें लिखा है कि छत्तीसगढ़ में इस बार चुनाव अभियान (election campaign) के दौरान मेरे अनुभव बहुत ही अद्भुत रहे, अभूतपूर्व रहे. कहा जाता है – छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया. मैंने इसकी प्रतिध्वनि चारों तरफ महसूस की. छत्तीसगढ़ के परिश्रमी लोग अपने राज्य को और बेहतर बनाने के लिए,सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए नई उम्मीदों और नई ऊर्जा से भरे हुए हैं.वो जानते हैं कि कुशासन और भ्रष्टाचार के शिकंजे से अगर कोई छत्तीसगढ़ को निकाल सकता है, तो वो भाजपा ही है. भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी.

छत्तीसगढ़ के युवाओं की ये शक्ति, परिवर्तन का नया अध्याय लिखने वाली है. छत्तीसगढ़ की महतारी, हमारी बहनों-बेटियों ने भी राज्य के विकास की ध्वजा पताका खुद ही उठा ली है. आज भारत जिस तरह महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयास कर रहा है. उसका प्रभाव हमें छत्तीसगढ़ में भी दिखता है. इस चुनाव में कांग्रेस की करारी हार तय है. जनता, भाजपा के सुशासन पर विश्वास कर रही है. कांग्रेस के खोखले वादों पर नहीं। भाजपा अपने हर संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, वचनबद्ध है. मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में आने वाली बीजेपी सरकार आपकी आकांक्षाओं और प्रदेश की समृद्धि की सरकार होगी.

अगले कुछ साल में छत्तीसगढ़ अपने 25 साल पूरे कर रहा है. आज राज्य में जो नौजवान हैं, जो पहली बार वोट डालने वाले हैं , वो एक समृद्ध छत्तीसगढ़ के सपनों के साथ आगे बढ़ रहे. अगले 25 वर्षों में विकसित भारत के संकल्प के साथ ही उन्होंने विकसित छत्तीसगढ़ का भी संकल्प लिया है. वो अपने जीवन के अगले 25 वर्ष, विकसित छत्तीसगढ़-विकसित भारत के संकल्प को समर्पित करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. जिस तरह राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी वर्गों के युवा हमारे विकास मॉडल के साथ जुड़ रहे हैं. वो बहुत उत्साहित करने वाला है.

यह भी पढ़े: लाखों लोंगो को नौकरी देने वाली सहारा कंपनी कैसे डूब मरी थी , एक दिन कैसे सब हो गया खत्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *