Arvind Kejriwal: हाय रे! मर गया रे! पैसे दे दो रे..चीखते हुए अमित शाह से पूछा- तुमने कितने पैसे दिये

केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह अभी कुछ दिनों पहले यहां आए थे। कहते हैं कि केजरीवाल पैसे नहीं देता। हाय रे! पैसा रे! दे दो रे! मर गया रे! पैसे रे! पैसे पैसे पैसे पैसे पैसे…बस पैसे मांगते हैं।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : दिल्ली में नगर निगम चुनाव (MCD Election) की सुगबुगाहट के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार साफ-सफाई के मुद्दे पर जोर देते हुये बीजेपी को घेर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को गाजीपुर लैंडफिल पहुंचे थे। यहां अपने संबोधन के दौरान एक बार केजरीवाल ने अमित शाह को निशाना बनाया। केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह अभी कुछ दिनों पूर्व ही आए थे और मुझे जमकर गालियां देकर गए थे , केजरीवाल पैसे नहीं देता। हाय रे! पैसा रे! दे दो रे! मर गया रे! पैसे रे! पैसे पैसे पैसे पैसे पैसे…बस पैसे मांगते रहते हैं ये। पैसे दे दो पैसे। 15 साल में इन्होंने 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर दिये एमसीडी ने, इनका जो बजट बनता है, 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर दिये। ये किसका पैसा था? तुम्हारा पैसा था, जनता का पैसा था। प्रॉपर्टी टैक्स में दिया तुम लोगों ने। 2 लाख करोड़ रुपये खा गए। हिसाब दो उसका। ये सारा पैसा यह लोग खा गए और कह रहे हैं कि और पैसा दो। इन 2 लाख करोड़ में से 1 लाख करोड़ दिल्ली सरकार की तरफ से मिला था। इसका हिसाब दो। ये अमित शाह जी कहते हैं कि दिल्ली सरकार पैसा नहीं देती। मैं अमित शाह जी से पूछना चाहता हूं कि तुमने कितने पैसे दिये नगर निगम को..केंद्र सरकार ने कितने पैसे दिये। एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी 15 साल में नगर निगम को केंद्र सरकार ने।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनाव कचरे के मुद्दे पर लड़े जाएंगे। उन्होंने वादा किया कि अगर (आप पार्टी) एमसीडी चुनाव जीतती है तो पांच वर्ष में दिल्ली को साफ कर दिया जाएगा। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैकड़ों समर्थकों ने केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारे लगाए 

केजरीवाल ने कहा, ”भाजपा नेता आपके बेटे (केजरीवाल), आपके श्रवण कुमार को गालियां देते हैं जो आपको तीर्थयात्रा कराता है। क्या आप इसे बर्दाश्त कर पायेंगे? आगामी एमसीडी चुनावों में उन्हें जवाब दीजिए।” गाजीपुर ढलाव घर के निरीक्षण के लिए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया । आरोप लगाया कि भाजपा ”किसी को यहां नहीं आने देना चाहती।” केजरीवाल ने कहा कि जादूगर हूं मैं.. दिल जीतना अच्छे से जानता हूं। एक दिन ज़रूर आएगा जब संबित पात्रा भी बोलेगा ‘BJP गंदी पार्टी है, AAP अच्छी पार्टी है।’ इस बार बीजेपी वाले भी बीजपी को वोट नहीं देने वाले। कांग्रेस शून्य हो गई। वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में बीजेपी भी शून्य हो जाएगी। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि कूड़े के पहाड़ देखकर शर्म आती है। इनकी 16 नए कूड़े के पहाड़ बनाने की योजना है।

यह भी पड़े: Arvind Kejriwal: भारत की करेंसी नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीरें करें शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *