इंडिया में 5g सर्विसेज की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी…

प्रगति मैदान में 1 अक्टूबर को होने वाली इंडियन मोबाइल कांग्रेस के आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जी सर्विस को लॉन्च करेंगे, बताया जा रहा है कि इस सर्विस से एविएशन को लेकर अमेरिका में हुई समस्या भारत में नहीं होगी..

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर:—> लंबे समय से 5जी मोबाइल सर्विस का देश में इंतजार किया जा रहा था. अब खबर है कि 5 जी सर्विस 1 अक्टूबर को देश में लॉन्च कर दी जाएगी ,इस सर्विस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया (Prime Minister Narendra Modi India ) मोबाइल कांग्रेस में लॉन्च करेंगे, इंडिया मोबाइल (India Mobile ) कांग्रेस का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा, दरअसल बता दें कि वहीं 5 जी सर्विस को लेकर एविएशन को लेकर अमेरिका में हुई दिक्कत पर चल रहे संशय को भी साफ कर दिया गया है ,टेलीकॉम मंत्रालय (Ministry of Telecom ) ने इस मामले पर स्टडी के बाद बयान जारी कर कहा है कि देश में इसको लेकर कोई परेशानी नहीं होगी !

बता दें कि इस समस्या को लेकर आईआईटी मद्रास में स्टडी की गई ,आईआईटी की स्टडी के अनुसार गैपिंग के कारण अमेरिका में हुई समस्या का सामना भारत में नहीं करना होगा, आइये जानें इस सर्विस से आपको क्या होगा फायदा (Benefit)

  • फास्ट इंटरनेट सर्विस, कुछ ही सैकेंड्स में हाई क्वालिटी वीडियो, फोटो और डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकेंगे.
  • 5 जी सर्विस में मॉडम 1 स्‍क्वायर किलोमीटर में 1 लाख संचार उपकरणों को सपोर्ट करेगा,
  • 4 जी सर्विस के मुकाबले 5जी सर्विस 10 गुना तेज होगी,
  • 5जी सर्विस से 3D होलोग्राम कॉलिंग, मेटावर्स और एजुकेशन एप्लीकेशंस को लेकर एक नया रिवॉल्यूशन आएगा,

होलोग्राम होगा रिवॉल्यूशन
5 जी सर्विस एक रिवॉल्यूशन साबित होगा,बता दें कि होलोग्राम के जरिए दूर दराज के इलाकों में शिक्षा, स्वास्‍थ्य और इमरजेंसी सर्विसेज में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है,दरअसल फिर वो दूर दराज के इलाकों में लक्चर हों या‌ फिर स्वास्‍थ्य सेवाओं की जानकारी, या फिर कोई इमरजेंसी, इसके जरिए आराम से संपर्क और सूचना का आदान प्रदान हो सकेगा !

ये भी पढ़ेंः–>अंकिता हत्याकांड में आरोपी के पिता , भाई को BJP ने किया निष्कासित ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *